Panipat (Haryana):The Brahma Kumaris of Gyan Mansarovar Panipat have constructed and dedicated to the people the Dadi Janki Healthcare Center, in the loving memory of Dadi Janki, Former Head of Brahma Kumaris. Since the past few months, this new Center has been conducting free health check ups and distributing free medicines and injections to needy people from the nearby villages. Around 50 to 60 patients are benefitted from this Center every day. About 13K patients have availed the facilities of this place until now.
From time to time, many VIPs also come to Dadi Janki Healthcare Center. Ranbir Gangwa, Deputy Speaker of Haryana Legislative Assembly , Sanjay Bhatia, MP Lok Sabha from Karnal, Bachchan Singh Arya, Former Minister, are amongst those who visited the Center. They praised this initiative by the Brahma Kumaris Organization and extended their good wishes. They said that this Center is beneficial for the people of Panipat and surrounding areas. Panipat Brahma Kumaris plan to hold an inauguration ceremony for this Healthcare Center soon.
News in Hindi:
आदरणीया दादी जानकी, पूर्व मुख्य प्रशासिका, ब्रह्माकुमारीज़ की स्मृति में ज्ञान मानसरोवर पानीपत में दादी जानकी पॉजिटिव हेल्थ केयर सेंटर का निर्माण किया गया है। आदरणीया दादी जानकी जी विश्व कल्याणकारी थी सभी को Inspire करती थी ज्ञान रतन को शेयर करती थी तथा सभी की दिल से केयर करती थी। इसलिए उनकी स्मृति में दादी जानकी पॉजिटिव हेल्थ केयर सेंटर का निर्माण किया गया है। इस हेल्थ केयर सेंटर में पिछले कुछ मास से आस पास के गांव के गरीब लोगों का फ्री चेकउप एवं फ्री दवाईया व इंजेक्शन आदि दिए जाते है। लगभग रोजाना 50 से 60 पैसेन्ट्स दादी जानकी हेल्थ केयर सेंटर से स्वास्थ्य लाभ लेते है। अभी तक लगभग तेरा हजार पैसेन्ट्स हेल्थ केयर सेंटर से स्वास्थ्य लाभ ले चुके है और आगे भी लाभ लेते रहेंगे।
समय प्रति समय कुछ VIP दादी जानकी पॉजिटिव हेल्थ केयर सेंटर पर आते रहते है । पिछले दिनों श्री रणबीर गंगवा डिप्टी स्पीकर विधान सभा, हरियाणा, श्री संजय भाटिया, मेम्बर पार्लियामेंट लोक सभा, करनाल एवं श्री बच्चन सिंह आर्य, पूर्व मंत्री, हरियाणा ने दादी जानकी पॉजिटिव हेल्थ केयर सेंटर में अपनी शिरकत दी। दादी जानकी जी की स्मृति में बना हेल्थ केयर सेंटर को देखकर उन्हें बहुत खुश हुए और उसे देखकर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संस्था का बहुत ही सराहनीय कदम है जिससे आस पास गांव की गरीब जनता को बहुत लाभ पहुंच रहा है। संस्था के इस श्रेष्ट कदम के लिए हम बहुत बहुत बधाई देते है। दादी जानकी पॉजिटिव हेल्थ केयर सेंटर का विधि पूर्वक उद्घाटन शीघ्र ही किया जायेगा।