National Conference for Businessmen and Industrialists at Brahma Kumaris HQ

1129

Mount Abu / Abu Road: The National Conference for Business and Industrialists on the topic, “Golden Era for Business Through Spiritual Enlightenment” has been inaugurated at Shantivan Campus in Abu Road.  While inaugurating the  Chief Guest Rajyogini Dadi Janakiji, Chief of the Brahma Kumaris International Organisation extended her cordial and hearty welcome to all the brothers and sisters from across the country in the Home of God at Shantivan. 

She further said, “Take home a lesson from here to see only values among each other, do the Lending and Taking Business of the values and will ever remember that I am a Soul and that my Colleague, Teacher and Preceptor is none but the Supreme Father, the Supreme God. If you live always in the company of God as Companion there remains Happiness, Peace and Love stable in your life.

Rajyogini  BK Yogini, the National Co-ordinator of this Wing said, “If all the brothers and sisters who are running the Business or Industries can adopt the Spirituality in their fields, the Golden Age will arrive very soon. Then Truth, Transparency and Faithfulness will prevail in their Professions”. She then guided the gathering to experience Peace of Mind by conducting Raja Yoga collectively.

Mr. Sagar Jethani, Eminent Businessman  expressing his own feelings said, “After coming here in contact with Brahma Kumaris it could be known that real Success in life lies in realisation of the Self and God as well. If there is Peace, Bliss and Happiness in life that itself is the real Success. We may earn and amass wealth but if there is no Bliss in life then entire wealth is a mere waste”.

Rajyogini BK Geeta, HQ Co-ordinator of Business and Industry Wing at the Head Quarters, in her welcoming speech asked all the participants to get fully benefited by the experiences they gain during their stay here. BK ML Sharma, Vice-Cahirperson of B&I Wing, BK Harish and BK Lalji Bhai have addressed the conference.

Young girls from Palghar presented a beautiful dance in honor of and in a gesture of welcoming all the guests and delegates. More than 8000 well reputed Businessmen and Industrialists from all over the country came to attend the Conference. 

Hindi News:

गुणों की लेन-देन का भी व्यापार करें: दादी जानकी 

– बिजनेस एवं इंडस्ट्री विंग की नेशनल कॉन्फ्रेंस शुरू

– देशभर से पधारे 8 हजार से अधिक व्यापारी एवं उद्योगपति

– आध्यात्मिक ज्ञानोदय द्वारा व्यापार में स्वर्णिम युग

 
2 सितंबर, आबू रोड (निप्र)।
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन परिसर में चल रही नेशनल कॉन्फ्रेंस में देशभर से करीब आठ हजार से अधिक व्यापारी और उद्योगपति पहुंचे हैं। कॉन्फ्रेंस का आयोजन बिजनेस एवं इंडस्ट्री विंग की ओर से  आध्यात्मिक ज्ञानोदय द्वारा व्यापार में स्वर्णिम युग विषय पर आयोजित की गई है।
उद्घाटन सत्र में संबोधित करते हुए मुख्य प्रशासिका दादी जानकी ने कहा कि देशभर से पधारे सभी व्यापारी भाई-बहनों का परमात्मा के घर में दिल से स्वागत है। यहां से सभी एक सबक लेकर जाएं कि आज से एक-दूसरे के गुण ही देखेंगे। गुणों की लेन-देन का ही व्यापार करेंगे। सदा याद रखें मैं एक आत्मा हूं और मेरा साथी, शिक्षक, सद्गुरु एक परमपिता परमात्मा है। जब साथी के साथ होकर चलेंगे तो सदा जीवन सुख-शांति और प्रेम रहेगा। हमारी दृष्टि सदा पवित्र हो। इस ईश्वरीय विश्व विद्यालय में ईश्वरीय पढ़ाई पढ़ाई जाती है। सदा एक-दूसरे को इंस्पायर करते रहें। हमारी जीवन यात्रा में ऐसी बातें हों जो सभी कहें कि जीवन हो तो ऐसा हो। परमात्मा सदा दयालु है। हम सभी परमात्मा के बच्चे हैं।
बिजनेस विंग की नेशनल को-ऑर्डिनेटर राजयोगिनी योगिनी बहन ने कहा कि  व्यापारी एवं उद्योगपति भाई-बहनें अपने व्यापार में आध्यात्म को शामिल कर लें तो व्यापार में भी स्वर्णिम युग आ जाएगा। फिर व्यापार भी ईमानदारी और सच्चाई-सफाई का व्यापार बन जाएगा। इस दौरान उन्होंने डॉयमंड हॉल में उपस्थित सभी मेहमानों को राजयोग की गहन अनुभूति भी कराई।
विंग के वॉइस चेयरपर्सन एमएल शर्मा ने अपने जीवन का अनुभव बताते हुए कहा कि मुझे बचपन से ही परमात्मा की खोज थी। ब्रह्माकुमारीजी  से जुड़कर मेरा पूरा जीवन बदल गया। जीवन में कई परेशानियां आईं लेकिन सभी ऐसे निकल गईं जैसे दही में से बाल निकलता है। जब हमारे जीवन में मूल्य होते हैं तो हम जो भी कर्म करते हैं वह भी फलदायी और सुखदायी होते हैं। परमात्मा के आशीर्वाद से आज व्यापार दिन-रात बढ़ रहा है।
प्रसिद्ध बिजनेसमैन सागर जेठानी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी•ा से जुड़कर पता चला कि जीवन की असली सक्सेस है खुद को जानना  और खुदा को जानना। यदि जीवन में सुख-शांति और आनंद है तो वही जीवन की असली सफलता है। हम कितना भी पैसा कमा लें लेकिन यदि जीवन में आनंद नहीं तो वह पैसा व्यर्थ है।

स्वागत भाषण देते हुए बिजनेस एवं इंडस्ट्री विंग की मुख्यालय संजोजिका वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गीता ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। साथ ही इस कॉन्फ्रेंस का पूरी तरह से सभी से लाभ लेना का आह्नान किया। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत दादी के साथ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर की। वहीं पालघर से पधारीं बालिकाओं ने सुंदर स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी। बीके हरीश भाई ने कॉन्फ्रेंस की रुपरेखा रखी। बीके मोहन भाई ने आभार व्यक्त किया।

Previous articleThe Governors & Chief Ministers of Indian States Being Tied Rakhi by Brahma Kumari Sisters
Next articleDadi Janki Inaugurates ‘Inner Space’ – a Modern Meditation Centre in Hyderabad