Awareness Campaign on Plastic Waste Free India at Brahma Kumaris HQ

490

Abu Road: स्वच्छ भारत मिशन में एक कदम आगे बढ़ाते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति में ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन में आरवीएम मशीन स्थापित की गयी। जिसमें अनुपयोगी प्लास्टिक की बोतल को क्रस कर उसे उपयोग में लाया जा सकेगा। मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच के संस्थापक मधु शर्मा ने कहा कि इससे देश में बढ़ते प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को रोका तो जा ही सकेगा साथ ही वेस्ट को बेस्ट बनाया जा सकता है। वे मशीन के उदघाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रही थी। 

Previous articleDr. Tamilisai Soundararajan, Governor of Telangana Presenting “Telangana State Energy Conservation Award-2019” to Sister BK Kuldeep, Director of Brahma Kumaris, Shanti Sarovar, Hyderabad
Next articleDiamond Project for National Diabetes Management Camps at Abu Road (RJ)