“Role Of Media In Forming A Golden Society” – Media Seminar in Jhalawar

663

Jhalawar (Raj): Brahma Kumaris of Jhalawar in Rajasthan arranged a Seminar for the Media, in which Journalists and all Media Professionals of the City participated at their Centre Gyanoday Bhawan to enlighten them on the “Role of Media in Creating a Golden Society”.

Professor Mr. Kamal Dixit, Editor of Raji Khushi magazine was the Chief Guest to inaugurate the Seminar by lightning the lamps, along with Rajyogini BK Meena, Jhalawar Centre in Charge, BK Tapaswini, Khanpur Centre in Charge, Mr. Hemant Singh, PRO and Mr. Ghanshyam Acharya.

Prof. Kamal Dixit said, “Human Values have degraded in present Society. Coordination between Parents and their families is not there. Media is responsible for this stage to a great extent. Its Role has mostly become negative. Media is such an organization that can convey the news to nook and corner of the Society but today it has become just a Commercial Centre in which the object of Social Welfare and the Human Values is lost. It is found that bad and negative news are more profitable for the Media because people get very easily provoked by that”. He said, “World can be transformed into better Society by good Activities. Positive thoughts only can bring change in Society and that must be published by Media fearlessly and unabated”. He further said that all through the year, in each month, every week media must publish an article on Positive Thoughts for the good of mankind. Of course, there would be many challenges to face in this task, he said, for which the Mind and Soul must be strengthened Spiritually. This is the utmost need of the hour and Brahma Kumaris are working with their Heart and Soul on this subject through their Media Wing all over to create a Better World. He said that the transformation of Negativity into Positivity is possible only by the Rajayoga Meditation which is being taught by Brahma Kumaris at the Center’s to realize the Eternal Powers of the Soul. He said that along with its own security and ignoring all the oppositions Media itself can bring about the Positive changes in Society.

BK Meena stated that Fearless and Impartial articles presented by the Media can surely create a Better Society.

The entire program was nicely and successfully conducted by BK Neha.

 Hindi News:

झालावाड़ स्वर्णिम समाज की स्थापना में मीडिया की भूमिका

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्ञानोदय भवन झालावाड़ में मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया इसका विषय स्वर्ण समाज की स्थापना में मीडिया की भूमिका पर शहर के सभी मीडिया कर्मी उपस्तिथ थे जिसमें राजीखुशी पत्रिका के सम्पादक प्रोफेसर कमल दीक्षित जी ने कहा कि समाज मे मूल्यों की गिरावट वर्तमान में अधिक हो गई हैं माता पिता व परिवार के मध्य सामंजस्य का अभाव हो गया हैं जिसकी जिम्मेदारी पत्रकारिका पर क्योकि पत्रकारिका की भूमिका सामाजिक मूल्यों में सकारात्मक न होकर नकारात्मक हो गई हैं मीडिया एक ऐसी संस्था हैं जो सूचना का केंद्र होकर अपनी बात समाज के प्रत्येक टपके तक पंहुचाती हैं पत्रकारिका वर्तमान में व्यवसायिक केंद्र बन गई हैं जिसमे लोग कल्याण की भावना व मानवीय मूल्य आहात हो गये हैं अच्छे कार्यो से दुनिया बदल सकती हैं आज बुरी खबर नकारात्मक खबर बेहतर साबित हो गई हैं जो कि सामान्य तौर पर लोगो को ज्यादा उत्तेजित करती हैं सकारात्मक सोच ही समाज मे बदलाव ला सकती हैं और ये खबर बेधड़क बे रोकटोक प्रकाशित होनी चाहिये , पूरे वर्ष में प्रत्येक महीने में प्रति सप्ताह सकारात्मक सोच के विषय का लेख पत्रकारिका में होना चाहिए जो समाज मे अच्छी भावना को फैलाती हैं , इन खबरों में चुनोतियाँ जरूर आएंगी लेकिन आत्मबल ओर मन की ताकत को आध्यात्मिकता से जोड़कर शक्तिशाली बनाना चाहिए जिसकी नितांत आवश्यकता है , ब्रह्माकुमारी संस्था इस विषय पर मीडिया प्रभाग द्वारा पूरे विश्व मे एक विंग चला रही हैं , नकारात्मक ता को सकारात्मक ता में परिवर्तन का योग राजयोग द्वारा होता हैं अनन्त शक्तियों की पहचान संस्थाओं द्वारा मेडिटेशन से कराया जाता हैं बातों को न देखकर अपनी सुरक्षा के साथ साथ समाज मे सकारात्मक बदलाव पत्रकारिता द्वारा ही आयेगा ,
ब्रह्माकुमारी मीना दीदी ने कहा कि भय मुक्त व निष्पक्षता से लेखनी द्वारा पत्रकारिता बेहतर समाज का निर्माण कर सकती हैं , दीप-प्रज्वलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कमल दीक्षित , राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मीना दीदी , ब्रह्माकुमारी नेहा दीदी पीआरओ हेमंत सिंह जी घनश्याम आचार्य जी खानपुर सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी तपस्विनी सेवाकेंद्र के इंचार्ज केसर झालावाड़ की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी मीना दीदी क़ा आतिथ्य में किया गया , मंच का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी नेहा दीदी द्वारा किया गया

Previous articleLet Mass / Multi Media Be Value-Centric: The Most Urgent Call of Time
Next articleDadi Ratanmohini Flags off “My Rajasthan, Prosperous Rajasthan” Campaign