Seminar on ‘Role of Media’ in Agra

513

Agra (UP): A Seminar on “Golden Aged India by Godly Power” for journalists of Agra has been organised by Brahma Kumaris here. Mr. Rampratap Singh, MLA, Etmadpur as a chief guest of this seminar applauded the work done by the media by saying that its construction towards society is of vital importance as the media has a true link with human society. Brahma Kumaris organization is also working for society in many different ways as its goal is to bring different sections of society together and give them a positive direction.

BK Sheela, Zonal in Charge, Brahma Kumaris, Agra  said that media with spiritual empowerment can rise above bias and prejudice. Its coverage must keep the welfare of every citizen in focus. Creative criticism of prevailing shortcomings in society is needed but media must never mislead the innocent minds of the youths. Raju Parmar, BJP Leader, Agra also expressed his views.

BK Bhavna, In-charge, Sadabad Branch of Brahma Kumaris as key note speaker said that True Religion must be recognized, and vices need to be given up relieving the families’ sorrow and suffering. Media can only accomplish this benevolent task as it is indeed the mirror of society.

BK Vineeta, Incharge, Brahma Kumaris, Agra Mohan Nagar expressed how widespread is the influence of the media today. But it is largely felt that it appears to be without the soul. Freedom is often used without concern for responsibility and leads to division in society.  Local in charge BK Shobha lead the gathering in Rajayoga meditation.

Local journalists, Pankaj Chouhan, Vijay Solanki, Satendra Jain, Bhupendra Bharadwaj, Guddu Chauhan, Bobby Kushwah, and Rakesh Yadav shared their ideas on how an elevated society can be rebuilt in India once again through progressive journalism. The journalists were then honored by the Brahma Kumaris sisters for their commendable work.

In Hindi:

विधायक एत्मादपुर रामप्रताप सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में और आगरा जोनल प्रभारी बी.के शीला बहिन जी की अध्यक्षता में पत्रकार सम्मेलन हुआ संपन्न

आंवलखेड़ा(आगरा): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पीली कोठी आंवलखेड़ा द्वारा आज पत्रकार गोष्ठी रखी गयी ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक एत्मादपुर रामप्रताप सिंह जी ने कहा मीडीया समाज को एक सच्ची कड़ी से जोड़ता है। मीडीया क कार्य बहुत ही सराहनीय है। आपका योगदान समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ब्रह्माकुमारीज संस्था समाजहित के लिए अनेको कार्य कर रही है। समाज को जोड़ना , और दिशा निर्देश करना इनका उदेश्य है।

आगरा जोनल प्रभारी ब्रह्माकुमारी शीला बहन जी ने कहा आध्यात्मिक रूप से सशक्त मीडिया व्यक्तिवाद, पूर्वाग्रह और पक्षपातपूर्ण पूर्वाग्रह से मुक्त है। यह दुनिया के सभी नागरिकों के सामंजस्य, कल्याण और एकजुटता के अंत को ध्यान में रखकर अपना कवरेज शुरू करता है। बेशक रचनात्मक आलोचना और ईमानदार आपत्ति मानवाधिकारों और कल्याण के लिए आवश्यक गार्ड हैं, लेकिन मीडिया उस छाया के प्रति बेपरवाह है जो इसे युवा और निर्दोषों के दिमाग और दिलों में डालती है, और जो विभाजन में संदेह के बीज का प्रचार करती है । महानगर मंत्री भाजपा राजू परमार जी ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका सादाबाद प्रभारी ब्रह्माकुमारी भावना बहन जी ने कहा कि मीडिया विंग राजयोग की शिक्षाओं में पाए गए लागू आध्यात्मिक मूल्यों के ज्ञान के प्रसार के माध्यम से मानवता के उत्थान के लिए संस्था के समर्थन में काम करता है। दुनिया भर में संबंधित पत्रकारों का एक नेटवर्क सकारात्मक खबर को प्रेस में लाने के लिए प्रतिबद्ध है और सकारात्मक तरीके से समाज को प्रभावित करने की जिम्मेदारी उठा रहा है मीडियाकर्मी नकारात्मकता त्याग कर स्व: परिवर्तन से विश्व परिवर्तन का संकल्प लेकर जायेंगे। अशांति के दावानल में धधक रही दुनियां में अपनी लेखनी से शांति और सदभाव फैलाने का प्रयास करें। ना जाने कब किसी मनुष्य को क्रोध आ जाये और वो इन मिसायलों का बटन दबा दे। जरूरत इस बात की है कि निरस्त्रीकरण के सिद्धांत को आत्मसात किया जाये। सच्चे स्व:धर्म को पहचानें और विकारों को त्यागते हुए अपने परिवारों को दु:खों से मुक्त करें। ऐसे भागीरथी कार्य में सफलता मीडिया के सहयोग से ही मिल सकती है। मीडिया को समाज का दर्पण कहा जाता था लेकिन समय के साथ-साथ इसका स्वरूप भी बदल रहा है। जब अन्य क्षेत्रों में त्रुटियां उजागर हो रही हैं तो मीडिया का इससे अछूता रहना संभव नहीं था फिर भी इस सम्मेलन को देखकर उम्मीद जताई जा सकती है कि मीडिया नकारात्मकता से समाज को मुक्त करने में सहयोग देगा।

आगरा , मोहन नगर प्रभारी बी.के.विनीता बहनजी ने कहा कि मीडिया लोगों की विशाल संख्या के दिमाग और भावनाओं को प्रभावित करने का एक शक्तिशाली उपकरण है। फिर भी आज का मीडिया अंतरात्मा के बिना प्रतीत होता है। प्रेस की स्वतंत्रता ’के नाम पर आधुनिक मीडिया ने सूचनाओं और छवियों के प्रभाव के लिए किसी भी जिम्मेदारी का बंटवारा कर दिया है , जो इसे अधिक प्रभावी बनाता है। कार्यक्रम में स्थानीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी शोभा बहन जी ने राजयोग का अभ्यास कराया।

कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकार पंकज चौहान, विजय सोलंकी , सतेंद्र जैन, भूपेंद्र भारद्वाज जी , गुड्डू चौहान, बॉबी कुशवाह जी, राकेश यादव जी आदि सभी ने भारत को श्रेष्ठ समाज के पुननिर्माण में पत्रकारिता के योगदान में अपना वक्तव्य रखा।कार्यक्रम के मध्य में पत्रकारों की मेहनत , लगन और भारत को श्रेठ बनाने के योगदान के लिए सभी पत्रकार बन्धुओं को ब्रह्माकुमारीज द्वारा सम्मानित किया गया।

 

Previous articleWorkshop on “Managing Stress at the Workplace” at International Airport, Chandigarh
Next articleMarathi Amrit Kumbh Magazine Oct-Nov 2020