“Yogic Home Garden” Project Launch by Mehsana Brahma Kumaris on World Environment Day

580

Mehsana (GJ): The Brahma Kumaris of Mehsana in Gujarat observed World Environment Day at the Brahma Kumaris Center, Godly Palace.

A. C. Patel, Chief Conservator of Forests, Social Forestry Mehsana Circle, was the Chief Guest on this occasion.  Mr. Patel, while speaking on this occasion, said that to bring a revolution in Farming, connecting with Spiritual principles is needed.  He appreciated the Yogic Home Gardening initiative of the Organization.

BK Sarla, Incharge of Brahma Kumaris in Mehsana and Chairperson of the Agriculture and Rural Development wing of Brahma Kumaris, said that the organization is teaching farmers all over to use Rajayoga Meditation for improving farming.  Farming done with positive energy produces a nutritious and high crop yield. Under “Yogic Home Gardening” people can do Sustainable Yogic Farming on their terraces, front and back yards, balconies, etc. Using such produce will increase immunity and decrease disease.

Naveen Parwan, Municipal Head, also gave his best wishes to the Organization on this occasion.

Keshubhai Patel, former BJP Head in Mehsana, was also present in this program.

Saplings were planted by the guests for “Yogic Home Gardening,” to mark this occasion.  BK Dhara coordinated this program.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज मेहसाणा के गोड़ली पैलेस में विश्व पर्यावरण दिन मनाया गया। 
यौगिक गृह वाटिका का शुभारंभ किया गया
“कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए आध्यात्मिकता के साथ जुड़ना पड़ेगा।”

मेहसाना सर्कल के वन सरंक्षक भ्राता ए.सी. पटेल ने उपरोक्त उद्गार विश्व पर्यावरण दिन पर  व्यक्त किए। ब्रह्माकुमारीज, मेहसाणा के गोड़ली पैलेस में 5 जून पर विश्व पर्यावरण दिन मनाया गया। पटेल साहेब ने आगे बताते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ के आंगन में आते ही मुझे सकारात्मकता का अनुभव हुआ। आपकी यौगिक गृहवाटिका योजना अति सराहनीय है। क्योंकि उसमें आध्यात्मिकता  समाई हुई है। कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए हम सभी को अध्यात्म के साथ जुड़ना पड़ेगा। आध्यात्मिक क्रांति लाने का कार्य ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय बहुत अच्छी तरह से कर रहा है।

इस अवसर पर कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्षा, ब्रह्माकुमारी मेहसाणा की, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरला बहन ने बताया कि समग्र भारत में विभिन्न स्थानों पर सकारात्मक विचारों द्वारा परमात्मा की स्मृति द्वारा ऊर्जा शक्ति में वृद्धि कर किसानों के मानसिक स्तर को ऊंचा उठाने का काम कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग कर रहा है। सकारात्मक ऊर्जा द्वारा की गई खेती से जो उपज निकलती है वह बहुत पौष्टिक एवं स्वादिष्ट होती है। प्रभाग द्वारा ईस वर्ष नई योजना तैयार की गयी है “यौगिक गृह वाटिका” इसके अंतर्गत हर गृहिणी अपने घर पर ही टेरेस में, बरामदे में, बालकनी में किचन गार्डन तैयार कर सकते हैं। और उसमें परमात्मा स्मृति एवं सकारात्मक विचारों द्वारा किचन गार्डन तैयार करेंगे तो बहुत पौष्टिक, स्वादिष्ट एवं सात्विक सब्जियां घर पर ही हम प्राप्त कर सकते हैं। जिसका उपयोग करने से हमारी रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ती है, जिसकी हमें वर्तमान समय बहुत बहुत आवश्यकता है।

नगरपालिका प्रमुख नवीन भाई परमार ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी। इस प्रसंग पर केशुभाई पटेल पूर्व प्रमुख मेहसाणा जिला भाजप भी उपस्थित रहे। कुछेक ब्रह्माकुमार-कुमारी भाई-बहने भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सर्वप्रथम गोडली पैलेस के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया उसके बाद आए हुए सभी मेहमानों ने अलग-अलग गमलों में परमात्म स्मृति के साथ विभिन्न सब्जियों के बीज बोकर यौगिक गृह वाटिका का शुभारंभ किया।

अंत में मेहमानों को ब्रह्माकुमारी सरला बहन ने भेट सौगात अर्पण की। पूरे कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया था मेहसाना की राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी धारा बहन ने।

Previous articleAmrutkumbh Marathi Bi-Monthly Spiritual Magazine – Apr-May 2020
Next article5 Hour LIVE Event: YOG SE SIDDHI | 21 June, 5pm | Promo | Awakening TV | Brahma Kumaris