The Chief Minister listened very carefully and appreciated the efforts of the Brahma Kumaris, saying that the Brahma Kumaris are a step further than the Government in drug de-addiction services. He promised any help needed from the government in this area of drug de-addiction.
In Hindi:
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने की ब्रह्मा कुमारी संस्था की सराहना – नशा मुक्ति अभियान की तारीफ की
अगरतला (त्रिपुरा)। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपलब कुमार देब ने ब्रह्मा कुमारी संस्था द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने ये बातें त्रिपुरा में ब्रह्मा कुमारी केंद्र की इंचार्ज बीके कविता द्वारा मुलाकात किए जाने के दौरान कहीं। बीके कविता के साथ माउंट आबू के बीके डॉ. सचिन परब ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान से अवगत कराया।
आपको बता दें कि इस समय संस्था त्रिपुरा के आठ जिलों समेत देश के अनेक हिस्सों में नशा मुक्ति अभियान का संचालन कर रही है। मुख्यमंत्री ने बीके सदस्यों को ध्यान से सुनने के बाद कहा कि संस्था वह कार्य कर रही है, जो सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस संबंध में हर जरूरी मदद देने का विश्वास दिलाया।