All India Children Personality Development Camp Held at Brahma Kumaris HQ

716
Abu Road, Shantivan : The  “40th All India Children Personality Development Camp” is being held from 22nd to 28th May, 2019 at Brahma Kumaris Shantivan Campus, Abu Road. About 2000 children from all over India are participating in different activities which will help them to positively develop their different dimensions of personality. Also physical activities and sports competitions were conducted for children like Sack Race, Hurdle Race, Lemon Spoon Race, Long Jump & Musical Chair Race. 
The programme was inaugurated on 22nd May, 2019 by Rajyogini Dadi Ratan Mohini Ji, Rajyogini Dadi Ishu Ji, Rajyogi BK Nirwair Bhai, Rajyogi BK Mruthyunjaya, Rajyogini BK Shielu Behn & other seniors. They gave their good wishes to the children and motivated them to do well in their life.

Hindi News

नौनिहालों ने भरी उड़ान, लम्बी दौड़ से लेकर सेक रेस में दिखा उत्साह

बाल व्यक्तित्व विकास शिविर के तीसरे दिन बच्चों के लिए आयोजित की गयी प्रतियोगिता 

आबू रोड, 25 मई, निसं। ब्रह्माकुमारीज संस्था के राजयोग शिक्षा एवं शोध प्रतिष्ठान के शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित 40वें बाल व्यक्तित्व विकास शिविर के तीसरे दिन तपोवन में खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित की गयी जिसमें बालक एवं बालिकाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। प्रात: काल 6 बजे से ही बच्चों में उमंग उत्साह देखने को मिला।
खेलकूद कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे ब्रह्माकुमारीज संस्था के महासचिव बीके निर्वेर ने कहा कि बच्चों में भौतिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा और मूल्यों का विकास करना ही हमारा मकसद है। जो पिछले 40 वर्षों से अपना मूत्र्त रूप ले रहा है। इसलिए ये बच्चे बहुत ही उमंग उत्साह से भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में संस्था के मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा ने कहा कि बच्चों में संस्कारों का विकास करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। जिसमें हम सफल हो रहे हैं।
शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय ने कहा कि बच्चों का सर्वागिण विकास ही इस आयोजन का मुख्य ध्येय है। जिससे बच्चों के माता पिता भी महसूस कर रहे हैं। सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जहां आजकल के बच्चों में संस्कारों का अभाव होता जा रहा है। वहीं इन बच्चों में खेलों के माध्यम से मूल्यों के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यही इस कार्यक्रम का लक्ष्य है।
प्रतियोगिताओं में दिखा उत्साह: बालक एवं बालिकाओं के लिए सौ मीटर की लम्बी दौड़, उंची कूंद, नीबू दौड़, बोरी दौड़, म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी। जिसमें बढ़ चढक़र बच्चों ने हिस्सेदारी निभायी।
ये रहे विजेता: सौ मीटर की दौड़ में डायमंड ग्रुप में हरियाणा के हिमेश हिंगराणी प्रथम, गुजरात लोटस हाउस अहमदाबाद के हर्षराज वाघेला द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर गुजरात के सचिन कुलकर्णी विजेता रहे। वहीं बालिकाओं की बात करें तो विजेताओं में दिल्ली का दबदबा रहा। प्रथम विजेता दिल्ली की दिव्या उबास प्रथम, महाराष्ट्र की तन्या द्वितीय तथा दिल्ली की ही दिशा काजला ने तीसरे स्थान पर बाजी मारी।
लम्बी कूद में नागरधाम महाराष्ट्र के आदित्य देवीदास ने प्रथम, दिल्ली के अभिषेक सिंह द्वितीय तथा राजस्थान के आर्यन शेखावत विजेता रहे।
लेमन स्पून में ये रहे विजेता: लेमन स्पून प्रतियोगिता में जलगॉंव की पूजा तेली प्रथम, बीके कालोनी तलहटी की सोना चौहान ने द्वितीय तथा बीके कालोनी तलहटी की स्नेही ने ही तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह से एंजिल ग्रुप के भी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेता रहे।
नीबू पानी के साथ सभी सुविधाओं का प्रबन्ध: खेल में भाग ले रहे बच्चों के लिए लेमन पानी, फल तथा एम्बुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम भी उपस्थित थी। इसके लिए बकायदा समूह बनाया गया था। ताकि किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो।
ये रहे उपस्थित: इस कार्यक्रम में बीके जीतू, बीके भानू, बीके मोहन, बीके रामसुख मिश्रा, बीके सचिन, अनूप सिंह, बीके नितिन, बीके कृष्णा, बीके अमरदीप, बीके रवि समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Previous articleThe First Lokpal of India Launches Brahma Kumaris 2019-20 Theme Project ‘God’s Power For Golden Age’
Next article“Art of Living Through Rajayoga” Event for Commandos