ऑल मीडिया काउंसिल द्वारा ब्रह्माकुमारी नंदिनी बहन को ‘मीडिया और सामाजिक कल्याण’ की केटेगरी का वर्ष-२०१९ का अवार्ड|
अहमदाबाद :- दिनांक 5 अप्रैल 2019 शुक्रवार को ऑल मीडिया काउंसिल का चौथा स्थापना दिवस पर गुजरात के अहमदावाद महानगर में अवाडॅ समारोह आयोजित किया गया| जिसमें देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियों को उनके क्षेत्र में किये गये कार्यो के लिए विशेष सम्मानित किया गया|
इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता गुजरात राज्य के धर्माचार्य श्री अखिलेश्वर दासजी महाराज, मुख्य अतिथि गुजरात हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एवं 21th लॉ कमिशन ऑफ इंडिया के सदस्य श्री आर.आर.त्रिपाठी, अतिथि गुजरात राज्य के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस श्री अनिल प्रथम(IPS), गुजरात न्यूज चैनल के चैनल हेड श्री देवांग भट्ट, प्रिंसिपल श्री महेन्द्र यादव, उत्तरप्रदेश विधानसभा के पूर्व विशेष सचिव श्री सी.पी.शर्मा, गुजरात विधानसभा के सरकारी डॉक्टर श्री अनिल चौहान, पूर्व लेफ्टीनेन्ट कर्नल श्री सुरेश पाटिल सहित अनेक हस्तियां उपस्थित थी|
कार्यक्रम की अध्यक्षता चैतैन्य महाप्रभू भगवान शरणबापू उज्जैन, मध्य प्रदेश ने किया| कार्यक्रम के संयोजक तथा ऑल मीडिया काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भ्राता ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों का बुकें से स्वागत किया|
आल मीडिया काउंसिल की पसंदगी समिति ने विभिन्न क्षेत्रो में ‘आध्यात्मिक मीडिया सेवा और सामाजिक कल्याण’ की केटेगरी का वर्ष-२०१९ का अवार्ड के लिए ब्रह्माकुमारी नंदिनी बहन का चयन किया| आल मीडिया काउंसिल की मुख्य सचिव भगिनी ऊष्मा शाह ब्रह्माकुमारी नंदिनी बहन को शोल पहनकर अभिवादन कर सन्मानित किया| मध्य प्रदेश उज्जैन से पधारे चैतैन्य महाप्रभू भगवान शरणबापू के वरद हस्तो से ब्रह्माकुमारी नंदिनी बहन को “SOCIAL WELFARE AND MEDIA” केटेगरी के लिए अवाडॅ (स्मृति चिन्ह) दे कर सन्मानित किया गया|
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी नंदिनी बहन ने कहा की – यह मेरा व्यक्तिगत सन्मान नहीं है, यह ब्रह्माकुमारी संस्था का सन्मान है, ये आध्यात्मिक मीडिया जगत का सन्मान है| आध्यात्मिक मीडिया जो पुरे विश्व को रौशनी देने का काम करता है, मीडिया देश और दुनिया को एक नयी दिशा दे रहा है लेकिन एक ज्योति जगाने का कार्य परमात्मा का सन्देश देने का कार्य मीडिया क्षेत्र से ही होगा| यह कार्य कराने वाले परमात्मा का धन्यवाद् ये तो निमित मात्र सन्मान है|
समारोह में फिल्म निर्देशक, गीतकार, संगीतकार, नृत्यांगना, साहित्यकार, मीडिया जगत से, सामाजिक कार्यकर्त्ता, युवा, अधिकारीवर्ग, लेखक, राजनेता, उद्योगपति, पुलिस विभाग, न्यायक्षेत्र से जेसे समाज के विभिन्न वर्गों की ३५ से अधिक लोगों को ऑल मीडिया काउंसिल ने अवाडॅ (स्मृति चिन्ह) दे कर सन्मानित किया| इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया, दुबई, अमरीका, लंदन और भारत के विविध राज्य जेसे गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रद्रेश, राजस्थान, बिहार, दिल्ली से पधारे विशेष विभूतियों का सन्मान किया गया|
इस अवसर पर छोटे बच्चो के मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रमो से सभी में आनंद की लहर छा गई|