National Media Conference on “Spirituality for Establishing Peace & Harmony” Inaugurated at Brahma Kumaris HQ

910

Abu Road (RJ): The Media Wing of the Rajyoga Education and Research Foundation in collaboration with the Brahma Kumaris inaugurated an National Conference “The Role of Spirituality in Media in Establishing Peace And Harmony“ at the Conference Hall of Shantivan here.

Brother BK Nirwair, Secretary General of the Brahma Kumaris, Mt. Abu in his address said that before being a professional, everyone here is a soul. This realization will easily lead to spirituality. The Supreme Soul’s message of peace needs to be given to everyone.

Rajayogi BK Karuna, Chairperson of the Media Wing of the Brahma Kumaris, Mount Abu while expressing his best wishes said that everyone must keep coming here to get inspired and work for peace and harmony. This place is the focus from where the Supreme Soul is showing the way towards Universal religion and culture.

Prof. Kamal Dixit, National Convener of Media Initiative for Values, Bhopal shared his views as the main speaker on this occasion. He said that excessive competition has led to acrimony amongst people. For peace and harmony, journalists need to increase their inner power through spirituality.

Mr. Sandeep Chauhan, Executive Editor of Maharashtra1 Channel, Mumbai was the special guest of the day. He said that journalists can definitely establish peace and harmony in the society. But for that, the fearful nature of people needs to change from inside. The difficult work of making people interested in spirituality needs to be done first.

Mr. K. Vikram Rao, National President of Indian Federation of Working Journalists, Lucknow pointed out the decline in position of journalists in the society today. Media should strive to inculcate spiritual values. This will lead to improvement.

Ms. Nirmala. C. Eligar, Deputy Director of Bangalore Doordarshan, Bengaluru said that spirituality will show the way to peace in this world.

Mr. Pooran Prakash, Member of the Legislative Assembly of Uttar Pradesh, Mathura said that today there is so much tension in the world. This place is full of peace and serenity.

BK Sheilu, Vice-Chairperson of the Education Wing of the Brahma Kumaris, Mount Abu guided everyone in practicing Rajayoga Meditation.

Press Release 2:

Media persons exhorted to play significant role in developing spirituality

Abu Road, September 21. Media persons, participating in the three-day Media Conference at Shantivan here, were on Saturday motivated to provide objective news, analysis and discussion of domestic and regional issues, strengthen civil societies by projecting democratic values, combat ethnic and religious intolerance and promote mutual understanding among peoples, foster closer ties between countries of the region and the world’s established democracies.

Media Wing chairperson BK Karuna said that the Conference on “Spirituality for Establishing Peace & Harmony – The Role of Media” aims at inspiring the media persons to play a significant role in developing spirituality and establishing values through their various
journalistic works in order to usher in a values-based world of peaceful and harmonious co-existence in our multi-diverse set-up.

The conference was formally inaugurated by lighting of traditional lamps by distinguished guests. About 1600 delegates from different states in India and Nepal are participating in the conference organised by the Media Wing (RERF) and Brahmakumaris.

The speakers included Prof. Kamal Dixit National Convener Media Initiative for Values, Sandeep Chauhan Executive Editor, Maharashtra One Channel, K. Vikram Rao President, Indian Federation of Working Journalists, Nirmala C. Yaligar Asst. Director Doordarshan Kendra Bengaluru, BK Sheilu Vice Chairperson Education Wing and Puran Prakash
MLA from Mathura (UP).

BK Nirwair, General Secretary of Brahmakumaris organisation recalled the message that he had delivered at a conference organised by the United Nations Organisations and said that some countries were staking missiles which were never meant for peace. “We need to end hatred, anger, intolerance, gender bias and other evils that endanger peace. Our efforts must focus on building a society free of biases, social injustice, victimisation, he added.

Earlier the delegates were welcomed at the reception session that started with beautiful flute recital by B.K. David. Welcome song was presented by Madhurvani Group and dance by the artistes of Natarajan Nrityashala Bengaluru. Welcome speech was delivered by B.K. Atam Prakash Vice-Chairperson Media Wing.  B.K. Vivek Anchor & Poet, Peace of Mind TV, B.K. Shashi Vice-Chairperson, Sports Wing, B.K. Sushant, Media Wing National Coordinator, S.S. Tripathi, National President, AISNA Lucknow were among the speakers of the session. B.K. Munni, Director (Programmes) Brahma Kumaris HQ inspired the audience to have positive thinking. She recalled the contribution of Dadi Parkash Mani in spreading the organisation across the world. B.K. Shantanu HQ Coordinator, Media Wing thanked the delegates. EOM

News in Hindi:

विश्व शांति दिवस पर मीडिया कर्मियों से किया शांति और सदभाव फैलाने का आहवान

शांतिवन : विश्व शांति दिवस पर आज शांतिवन आबू रोड में ब्रह्माकुमारीज के मीडिया प्रभाग द्वारा आयोजित  मीडिया महासम्मेलन  में उपस्थित भारत व नेपाल के 1600 मीडिया कर्मियों से संस्था के महासचिव निर्वेर भाई ने आहवान किया कि अशांति के दावानल में धधक रही दुनियां में अपनी लेखनी से शांति और सदभाव फैलाने का प्रयास करें। उन्होंने 1982 में संयुक्त राष्ट्र संगठन के मंच से दिये गये अपने भाषण के कुछ अंश दोहराते हुए कहा कि यूएनओ का लक्ष्य ही शांति स्थापना है। परमात्मा ने जो स्वर्ग रूपी दुनियां रची उसमें कुछ महाशक्तियां मिजायलों के ढेर लगाने में जुटी हुई हैं। ना जाने कब किसी मनुष्य को क्रोध आ जाये और वो इन मिजायलों का बटन दबा दे। जरूरत इस बात की है कि निरस्त्रीकरण के सिद्धांत को आत्मसात किया जाये। सच्चे स्व:धर्म को पहचानें और विकारों को त्यागते हुए अपने परिवारों को दु:खों से मुक्त करें। ऐसे भागीरथी कार्य में सफलता मीडिया के सहयोग से ही मिल सकती है।

मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष करूणा भाई ने कहा कि 140 देशों में फैली ब्रह्माकुमारीज संस्था शांति व सदभाव का संदेश प्रवाहित कर रही है। 10 लाख परिवार इससे जुडे हुए हैं। 40 हजार बहनें और 10 हजार भाई समर्पित भाव से विश्व कल्याण के लिये संस्था में कार्य कर रहे हैं। मीडिया कर्मियों को सकारात्मक रूख अपनाते हुए हर भले कार्य में सहभागी बनना चाहिये।

मथुरा से आये विधायक पूर्ण प्रकाश ने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण कहा जाता था लेकिन  समय के साथ-साथ इसका स्वरूप भी बदल रहा है। जब अन्य क्षेत्रों में त्रुटियां उजागर हो रही हैं तो मीडिया का इससे अछूता रहना संभव नहीं था फिर भी इस सम्मेलन को देखकर उम्मीद जताई जा सकती है कि मीडिया नकारात्मकता से समाज को मुक्त करने में सहयोग देगा।

दूरदर्शन बैंगलोर की सहायक निदेशिका निर्मल यालीगर ने इस संस्था से जुडने के बाद प्राप्त  सुखद अनुभव सांझे करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योग का पूरे विश्व में प्रसार करके स्वस्थ समाज की सरंचना का प्रयास कर रहे हैं। बेटी पढाओ, बेटी बचाओ का जो नारा अब दिया जा रहा है वह ब्रह्माकुमारीज बीते कई दशकों से सार्थक बना रही हैं। अच्छे समाज का निर्माण हमारा सांझा लक्ष्य होना चाहिये।

भोपाल से आये वरिष्ठ पत्रकार प्रो. कमल दीक्षित, महाराष्ट्र वन चैनल के कार्यकारी संपादक संदीप चौहान, इंडियन फैडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रधान के.विक्रम राव आदि वक्ताओं ने कहा कि शांति और सदभाव के लिये अध्यात्मिकता से जुडकर मीडिया महान भूमिका निभा सकता है।

समारोह का उदघाटन दीप जलाकर किया गया। नटराजन नृत्यशाला बैंगलोर के निर्देशक राजू भाई के नेतृत्व में कलाकारों ने शिव पिता का झंडा फहर रहा है शीर्षक गीत पर प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुत किया।

इससे पूर्व आयोजित स्वागत सत्र का शुभारंभ मूल रूप से आस्ट्रेलिया निवासी डेविड भाई के बांसुरी वादन से हुआ। वक्ताओं में मीडिया प्रभाग के उपाध्यक्ष आत्मप्रकाश भाई, पीस आफ माईंड टीवी के ऐंकर विवेक भाई, खेल प्रभाग की उपाध्यक्ष शशि बहन, राष्ट्रीय संयोजक सुशांत भाई, अखिल भारतीय लघु समाचार पत्र संघ के अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी, मुख्यालय संयोजक शांतनू भाई शामिल थे। मुख्य वक्तव्य में मुन्नी बहन ने उम्मीद जताई कि सम्मेलन में भाग लेने वाले मीडियाकर्मी नकारात्मकता त्याग कर स्व: परिवर्तन से विश्व परिवर्तन का संकल्प लेकर जायेंगे। उन्होंने संस्था के उत्थान में निवर्तमान मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमनी के अमूल्य योगदान की विस्तार से चर्चा की।

Press Release -2

माउंट आबू/आबू रोड, २1 सितम्बर २०१९. आज माउंट आबू के शांतिवन के कांफ्रेंस हॉल में ब्रह्माकुमारीज एवं आर ई आर एफ की भगिनी संस्था, ” मीडिया प्रभाग ” के संयुक्त तत्वावधान में एक अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का विषय था ‘ शांति और सद्भावना की स्थापना के लिए आध्यात्म -मीडिया की भूमिका ‘ इस सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधिओं ने भाग लिया। दीप प्रज्वलन के द्वारा इस सम्मेलन का उद्घाटन सम्पन्न हुआ.

मीडिया इनिसिएटिव फॉर वैल्यूज के राष्ट्रीय कन्वेनर प्रो कमल दीक्षित ने आज के अवसर पर सम्मेलन का मुख्य वक्तव्य रखा ।  आपने कहा की अब कुछ ऐसा मजहब चलाया  जाए कि इंसान को इंसान बनाया जाए।  मगर वास्तविकता में ऐसा हो नहीं पा रहा है।  प्रतियोगिता बुरी नहीं है मगर आज इसका स्वरुप बिगड़ गया है और इसके कारण नफरत का वातावरण पैदा हो रहा है। शांति और सद्भाव के लिए पत्रकारिता को और पत्रकारों को अपनी आंतरिक शक्ति में वृद्धि करनी ही होगी।  आपको याद है – कहा गया है की जब तोप मुक़ाबिल हो तो अखबार निकालो। इस कथन की शक्ति को समझ कर अपनी आतंरिक बल को उतना ही मजबूत बनाना होगा।  समाज में शांति और सॅभावना जरूर आ पायेगी।

महाराष्ट्र वन चैनल के कार्यकारी सम्पादक संदीप चौहान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में आज अपना विचार रखा।  आपने कहा हमें लोगों की मांग के अनुरूप सामग्री प्रस्तुत करनी होती है।  ऐसा नहीं करने पर हमें विफलता मिलती है।  हमें कोशिश करनी होगी की हम पहले लोगों की रूचि बदलने के लिए कार्य करें।  इसमें मेहनत लगेगी।  मगर तभी सुधार आने की संभावना है। पत्रकार बिना शक समाज में शांति और सद्भाव की स्थापना कर सकते हैं।  मगर आदमी का आदमी से डरने की भावना को समाप्त करना होगा।

विक्रम राव, इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रेजिडेंट ने विशिष्ट अतिथि के बतौर अपनी बातें कहीं।  आपने आभार व्यक्त किया आयोजकों का इस सुन्दर आयोजन के लिए।  कहा की हम एक भ्रान्ति के दौर से गुजर रहे हैं।  आपने आक्रोश भी व्यक्त किया की एक मंत्री ने तो पत्रकारों को प्रेस्सयायें तक कहा।  क्या हमारी  स्थिति इतनी बदतर हो गयी है आज. मीडिया को आध्यात्म से जोड़ने का प्रयास उचित है।  रूहानी  बातें सही हैं।  इससे हमारे अंदर और सुधार आएगा।इस प्रयत्न की प्रसंशा की जानी चाहिए।

आपने अकाल ग्रस्त मोज़ाम्बिक के उस वायरल तस्वीर  की चर्चा की जिसमे भूख से बेहाल एक बच्ची मदहोश जमीन पर पड़ी है और एक चील उसकी मांस नोचने का इंतज़ार कर रहा है।  आपने इस तस्वीर को शूट करने  वाले पत्रकार की आलोचना की।  कहा की वह हृदय हीन व्यक्ति था।  उसे तो उस बच्ची को बचाना चाहिए था ना की यह तस्वीर  खीचनी थी।  आध्यात्म हम सभी को ऐसी चेतना प्रदान करेगा।

बहन निर्मला सी यालीगर , बंगलोर दूरदर्शन केंद्र की उप निदेशक ने भी अपने उद्गार प्रकट किये।  आपने कहा की मनुष्य के जीवन का अंतिम लक्ष्य है शांति की प्राप्ति . हमें दुनिया के सभी लोगों तक जाकर उनके जीवन में आध्यात्मिकता  का संचार करना है . शांति और सद्भावना के लिए यह अनिवार्य है.

ब्रह्मा कुमारीज़ के महासचिव राजयोगी निर्वैर भाई ने आज के अवसर पर अपना आशीर्वचन सम्मेलन को प्रदान किया . आपने कहा की मीडिया कर्मियों का यह सम्मेलन विशेष है . आप अनुभवी हैं . हम सभी को खुद से यह पूछना चाहिए की हम कौन हैं ? हम मीडिया कर्मी बाद में हैं मगर हम आत्माएं पहले हैं . इस समझ से हमारे जीवन में आध्यात्मिकता का संचार हो जायेगा और हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर पायेंगे.

आज विश्व शांति दिवस के अवसर पर मुझे एक घटना याद आ रही है . काफी पहले एक बार मुझे संयुक्त रास्त्र संघ में सम्बोधन का अवसर मिला था जिसमें मैंने परमात्मा द्वारा दिया गया शांति का संदेश सर्व आत्माओं को दिया. परमात्मा ने कहा था की सभी मुख्य नेताओं को बताओ की उनका मूल ही शांति है . इस ध्यान से जीवन में शांति आ ही जाएगी.

उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य पूरण प्रकाश जी ने अपने उद्बोधन में कहा  की दुनिया में कितनी बेचैनी है जबकि यहाँ शांति ही शांति पसरी हुई है. शांति सर्वाधिक कीमती शक्ति है.

इसके सामने मंत्री पद की क्या शक्ति है? अतः शांति की प्राप्ति के लिए हर यत्न होना ही चाहिए . अध्यात्मिकता इसमें काफी मददगार होती रही है.

मीडिया विंग और मल्टी मीडिया के अध्यक्ष राजयोगी करुणा भाई ने अपनी शुभ कामनाएं दीं . आपने कहा की यह आप सभी का अपना घर है . यहाँ आप शांति की अनुभूति के लिए पधारते रहे . यहाँ हम दुनिया को आदि सनातन देवी देवता धर्म की संस्कृति सिखाते हैं . परमात्मा शिव हम सभी को ऐसी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं . भारतीय संस्कृति आज भी यहाँ कार्यशील है.

ब्रह्मा कुमरीस शिक्षा प्रभाग की उपाध्यक्षा राजयोगिनी शीलू बहन ने योगाभ्यास करवाया.राजयोगिनी चन्द्रकला बहन ने मंच का संचालन किया.

Previous article20th National Transport & Travel Wing Conference on ‘Speed, Safety and Spirituality’ Inaugurated at Brahma Kumaris HQ, Abu Road
Next articleBrahma Kumaris Honored as Spiritual and Wellness Ambassador (G.O.D. Awards) in America