UP Agriculture Minister Inaugurates ‘Self Reliant Farmers’ Campaign in Lucknow

199

Lucknow (UP):  The Agriculture And Rural Development Wing of RERF,  in collaboration with Brahma Kumaris Lukhnow,  inaugurated its ‘Self Reliant Farmer’ Campaign at the auditorium of Krishi Bhawan. The Chief Guest on this occasion was Surya Pratap Shahi, Minister of Agriculture,  Government of Uttar Pradesh and Dr. Devesh  Chaturvedi, Additional Chief Secretary. Under this campaign, four service vehicles have been dispatched to serve in the villages.  The Brahma Kumaris team of campaign volunteers will counsel farmers to adopt Organic Yogic Farming.  The aim of this campaign is to empower farmers socially,  economically and mentally.

Badri Vishal Tiwari, Senior Rajyoga Teacher and Assistant Director of Agriculture and Rural Development Wing of RERF,  said that when farmer is mentally healthy,  he produces nutritious food. This gives satisfaction to the farmer and people also live well. This campaign will try to make both mind and food pure through Rajyoga and Organic Yogic Farming.  These two things can bring ‘Ramrajya’ or an ideal just society back in Bharat.

Surya Pratap Shahi, Minister of Agriculture,  inaugurated this campaign with a candle lighting ceremony.  Dr. Devesh Chaturvedi, Agriculture Secretary,  showed the green flag to the campaign vehicles.

S. P. Singh, Director of Beej Vikas Nigam, Vivek Kumar Singh, Director Agriculture,  Dr. Pankaj Tripathi, Director of State Krishi Prabandh Sansthan of UP and BK Indira, Senior Rajyoga Teacher of Tripathi Nagar Service Center,  also expressed their good wishes.

BK Radha from Lukhnow presided over this program and BK Swarna Lata coordinated this program.  Many officers of the Agriculture Department,  farmers and hundreds of members of the BK fraternity attended this program.

News in Hindi:

आत्मनिर्भर किसान अभियान का शुभारंभ कृषि भवन के ऑडिटोरियम में

कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश, श्री सूर्य प्रताप शाही तथा अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी ने आत्मनिर्भर किसान अभियान का शुभारंभ किया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तथा उसकी सहयोगी संस्था राज योगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के कृषि एवं ग्रामीण विकास प्रभाग द्वारा आत्मनिर्भर किसान अभियान का आयोजन किया जा रहा है। *इस अभियान के अंतर्गत संस्था द्वारा 4 दिव्य किसान सेवारथ गांव की सेवा के लिए रवाना किए गए हैं।* ये किसान सेवारथ 15  दिन अनेक गांव का भ्रमण करेंगे, जहां रथ के साथ उपलब्ध संस्था के अनुभवी भाई बहन किसानों को *आत्मनिर्भर बनने के लिए प्राकृतिक योगिक खेती के तरीके सिखाएंगे।* किसानों को आर्थिक सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह अभियान निकाला गया है।

*अभियान का उद्देश्य बताते हुए संस्था के वरिष्ठ भ्राता तथा कृषि विभाग उत्तर प्रदेश में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत बद्री विशाल तिवारी जी ने अवगत कराया* कि भारत किसानों के कारण ही सोने की चिड़िया कहलाता था। किसान जब मानसिक रूप से सशक्त होता है तो वह विष मुक्त, स्वास्थ्य वर्धक अनाज पैदा करता है, जिससे वह स्वयं खुशहाल होता है और शुद्ध अन्न के कारण लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से मुक्त खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं। इस अभियान द्वारा अन्न और मन दोनों को शुद्ध करने का प्रयास किया जाएगा। *प्राकृतिक योगिक खेती के द्वारा अन्न तथा राजयोग के द्वारा मन को शुद्ध करने का प्रयास होगा।* अन्न और मन दोनों का गहरा संबंध बताते हुए जानकारी दी गई की यदि *अन्न और मन शुद्ध हो जाए तो भारत में फिर से रामराज्य की स्थापना हो सकती है।*

कार्यक्रम का *शुभारंभ दीप प्रज्वलित करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा किया गया तथा अभियान रथों को हरी झंडी दिखाकर डॉ देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव कृषि के द्वारा रवाना किया गया।* कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए *प्रबंध निदेशक बीज विकास निगम श्री एस पी सिंह, निदेशक कृषि श्री विवेक कुमार सिंह, निदेशक राज्य कृषि प्रबंध संस्थान उत्तर प्रदेश डॉक्टर पंकज त्रिपाठी तथा त्रिपाठी नगर सेवा केंद्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका इंदिरा दीदी ने भी अपनी शुभकामनाएं दिया।*

*कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ ब्रम्हाकुमारी राधा दीदी जी ने किया* तथा कार्यक्रम का संचालन स्वर्ण लता बहन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के दर्जनों वरिष्ठ अधिकारी, किसान तथा ब्रम्हाकुमारी परिवार के सैकड़ों भाई बहन उपस्थित रहे।

Previous articleBrahma Kumaris Innerspace Wembley Welcomes Multi-Faith Peace Walk
Next articleGrand Sports Conclave on “Winning the Game of Mind” in Hyderabad