Views / Experience | 1 | 2 | 3 |

“मूल्य शिक्षा व्यक्ति की महत्ता को बढ़ाती है और समाज को सार्थक मार्ग पर ले जाने में मदद करती है। शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ आध्यात्मिक विकास का प्रयास प्राचीन मूल्यों और परम्पराओं को पुनः प्राप्त करने की दिशा में सही कदम है। भारत में शिक्षा का विकास देश की शासन व्यवस्था को लचीला बनाए रखने का प्रमुख कारक है। भारतीय दर्शन और संस्कृति में हमारी अगाध आस्था है। हमारा मानना है कि ऐसे मूल्यों के बीच तालमेल से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। ब्रह्माकुमारी संस्था का मूल्य शिक्षा का प्रयास प्रशंसनीय है।”

श्री प्रणब मुखर्जी, तत्कालीन राष्ट्रपति, भारत सरकार ( H. E. Pranav Mukherjee, Former President of India)

“सेवा ही परमोधर्म है और सेवा के इस क्षेत्र से जुड़े हुए आप लोग वंदनीय है। सेवा तभी फलीभूत होती है जब वह स्वार्थरहित हो। अद्वैत की अनुभूति से ही अपनत्व का विकास होता है। परोपकार और दयाभाव रखकर सेवा करने से भीतर से भाव प्रकट होते हैं। सेवा के लिए पद, प्रतिष्ठा और मान-सम्मान की आवश्यकता नहीं होती है। उसे ऊंच-नीच, जाति-पाति की सीमाओंमें विभाजित नहीं किया जा सकता।

ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा की जा रही मानवीय चरित्र निर्माण की सेवाएं सराहनीय ही नहीं, अनुकरणीय भी हैं। सेवाओं के क्षेत्र अलग-अलग हो सकते हैं किन्तु आपकी यह सेवा सभी सेवाओं से महान है। मानवाधिकारों का चोला पहनकर आतंकवादियों का समर्थन करने वालों से पूछा जाना चाहिए कि इस देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिन्होंने सेवा को सर्वोपरि मानते हुए स्वयं के जीवन को समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। सकारात्मक मानवीय सोच के आधार पर ही चरित्र निर्माण, श्रेष्ठ संस्कारों का विकास तथा समाज का उत्थान होता है। दया, करुणा, सहानुभूति तथा अपनेपन के भाव से ही गरीबों की सेवा करने से सुखद अनुभूति का अहसास होगा। सहिष्णुता और सहनशक्ति में भारत विश्व में सबसे आगे है। हमारे देश में समाज सेवा की भावना प्राचीनकाल से ही चली आ रही है। यही भावना देश की सीमाओंको लांघकर ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ और ‘सर्व जन हिताय, सर्व जन सुखाय’ के महान चरित्र को दर्शाती है जिससे समाज का नवनिर्माण किया जाना सम्भव है।”

श्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत सरकार (Mr. Narendra Modi, Prime Minister of India)

“Brahma Kumaris concept of ‘One God and One World Family’ has inspired me to participate in the Global Peace Festival. Their spiritual wisdom and social work has been recognized  worldwide. This itself is a testimony of their global presence as promoters of peace, love and harmony.”

H.E. Hamid Ansari, The then Vice‐President of India

“It is a pleasure to inaugurate the Platinum Jubilee Celebrations of the Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishwa Vidyalaya. 75 years is an important milestone in the journey of any organization. Brahma Kumaris is not a religion, but a spiritual fraternity, and with its message of the importance of a spiritually rich life and value‐based living, it has touched the lives of thousands of people from all walks of life from different nations, cultures, creeds and races. It is, therefore, apt for such an organization to have chosen the theme “One God, One World Family” to celebrate its  Platinum Jubilee.
It is noteworthy that from a small beginning in 1936, the institution of the Brahma Kumaris has emerged as a large organization of its kind, led largely by women, working ceaselessly for peace, harmony and universal brotherhood. I congratulate you all for this.
I hope that the Platinum Jubilee Celebrations will spread the message of compassion and oneness and inspire people to build bridges of unity amongst all cultures and creeds. I once again congratulate the Brahma Kumaris on this momentous occasion, and wish them success in achieving the noble vision of creating a world of peace and harmony.”

Mrs. Pratibha Devisingh Patil, The then President of India

“The walls of religion divide men from each other, but I am happy to find that the Brahma Kumaris are endeavouring to promote unity without breaking individual religious structures. Their method is spiritual teaching and pious thoughts created through yoga power. I consider it to be an  excellent method ‐ a simple formula to establish peace.”

Mr. Giani Zail Singh, The then President of India

 “Today the vision of the Vedas ‘Vasudhaiva Kutumbakam’ (the world is one family) has become a reality not because of various philosophical paths of teachings, but because of teachings of the Brahma Kumaris, which revolve around mutual brotherly love. Unless we have  love for each other, how can you establish one united world? Keep always smiling. There is no  ceiling limit for love. Draw and manifest the powers within and bring about the change in the  human system for the better world. This institution has helped us to cross over this world of unhappiness. I would rather say that God helps us through this institution.”

Bharat Ratna Dr. A.P.J. Abdul Kalam, The then President of India

“There is an urgent need to give up narrow mentality and develop mutual goodwill and  co‐operation. This will provide a new direction to world peace and development. If we want to  take human civilization to its zenith, we have to eradicate all sorts of discrimination.
The efforts of Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishwa Vidyalaya, Mt. Abu, in the direction of World Peace are highly commendable. Here two things have impressed me:  Self‐Transformation is a pre‐requisite for World Transformation and there should be peace in the mind. It is only peace in the minds of lacs of people which will bring World Peace. Knowledge and Science based on Spiritual Power will rule the World.”

Mr. Rajiv Gandhi, The then Prime Minister of India

 “You (Brahma Kumaris) have created this Harmony Hall, and you are running centres to inspire positivism in people. You have been providing training of various types; even foreigners are taking a share from that. Here they understand that it is the first step of the ladder of human  welfare. It is a matter of great pleasure that our culture is being praised in other countries also.  The organisations engaged in this noble task should be honoured, they should be provided co‐operation.”

Mr.  Atal Bihari Vajpayee, The then Prime Minister of India

“I feel greatly honoured to inaugurate the Diamond Jubilee Celebration of Prajapita Brahma Kumari Ishwariya Vishwa Vidyalaya. I congratulate them for completing their successful 60 years in the service of humanity promoting values, spirituality and Rajyoga meditation. Their spiritual and scientific approach have lifted and empowered lakhs of brothers and sisters to lead a pure and peaceful life. They are doing a commendable work by promoting peace and harmony in the world. I am proud to know that their work has been appreciated by the United Nations and thus, honouring the institution with ‘Peace   Messenger’ Award.”

H.E.  Shankar Dayal Sharma, The then President of India

“I am indeed greatly honoured to inaugurate the conference on ‘Future of Mankind’ being held here in Vigyan Bhawan. I have been associated with the activities of Brahma Kumaris as Chief Minister of Karnataka, Lt. Governor of Pondicherry and Governor of Orissa. I am deeply impressed by their socio‐spiritual activities and peace-making mission. Their dedication and devotion to the cause of spiritual and moral empowerment is worth emulating.”

H.E. B.D. Jatti, The then Vice President of India, New Delhi

 दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित भव्य समारोह में आकर मुझे अत्यन्त प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। मैं विगत कई वर्षों से ब्रह्माकुमारी संस्था को जानता हूँ। इस संस्था के संस्थापक दादा लेखराज, जिन्हें `ब्रह्मा बाबा’ के नाम से पहचाना जाता है, उनसे माउण्ट आबू में मिलने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उनकी प्रेरणा और आशिर्वाद भी मुझे मिला हुआ है। संस्था का विकास और निःस्वार्थ सेवा देखकर मैं बहुत खुश हूँ।

श्री भैरों सिंह शेखावत
तत्कालीन उपराष्ट्रपति, भारत सरकार (H.E. Bhairon Singh Shekhwat, The then Vice-President of India)

“It is in our culture to speak profundities to sing hymns praising God and to communicate in a comprehensible manner so that it touches the heart. This is a grandiose heritage, which has come a long way; a very powerful heritage indeed. It  goes on and on and we should never renounce it.
We appeal to all institutions that we are surrendering in this matter. We cannot do it. The Government cannot do it. When you and I promise to fulfil our respective responsibilities, then we can get maximum results from this venture. You accomplishyour task; I accomplish mine; then we can meet from time to time to exchange views.Whatever help you need from the Government, we can give you, but only you (Brahma Kumaris) or institutions like yours can change the attitudes of people. This is whywe bow to you.”

Mr. P.V. Narasimha Rao, The then Prime Minister of India

 “It is my view that the closest thing perhaps that we have to an earthly paradise is     the Brahma Kumaris University in Mount Abu. It is a Shangri‐La, a community of people  who are dedicated to universal peace and harmony.  There is so much good work being  done in Mount Abu, including the Global Hospital, where I was able to see firsthand that  love is being practised, not only preached. There are so many ways in Mount Abu of glorifying life, and glorifying the Godhead, the   Supreme Being.”

H.E. Mr. S.R. Insanally
The then President of the United Nations General Assembly (on the 4th September, 1994) during his visit to Mount Abu

“There should be a new way of looking at borders between nations. Instead of  seeing a border as a line of division and confrontation between two states, it must be  viewed as a meeting point for the welfare of the two nations. Hence I propose the  Universal Peace Charter. In this context, I highly commend the efforts of Brahma  Kumaris.”

H.E. Shri Steve Naraine, The then Vice President of Guyana

“आज जब समाज में नैतिक हनन और भौतिकवादी सोच के कारण तेजी से लोगों का चरित्र गिर रहा है, ऐसे में ब्रह्माकुमारी संस्था पूरे विश्व में नैतिक मूल्यों को पुनःस्थापित करने का जो महान कार्य कर रही है, वह सराहनीय है। भारत की अमूल्य धरोहर अध्यात्म के खजाने और स्वस्थ जीवन प्रणाली को प्रोत्साहित करने का कार्य प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कर रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्था ने भारत का आध्यात्मिक संदेश विश्व स्तर पर फैलाया है। साथ ही आध्यात्मिकता से अनेकों का जीवन बदला है। ऐसे प्रयासों से ही स्वर्णिम दुनिया की स्थापना होगी।”

श्री लालकृष्ण आडवाणी
भूतपूर्व उप प्रधानमंत्री, भारत सरकार
(Mr. L.K. Advani, The then Dy. Prime Minister of India) 

“I have been in touch with the Brahma Kumaris for a pretty long time. I feel that this  organization is doing a lot of solid work in promoting values and spirituality, which is the  dire need of the hour. Their greatest contribution is to unify the country despite its  regional, linguistic and cultural disparities. Rather, it will be in the fitness of things to say  that they are trying their level best to promote international understanding. I wish them all  success in this noble cause.”

Mr. H.D. Deve Gowda, The then Prime Minister of India

“On behalf of the people of Mauritius and in my own personal name, may I express  my loving greetings to all of you and specially to Dadi Prakashmani, the Administrative  Head of the Brahma Kumaris World Spiritual University and to the Dadi Janki, the Addl.  Administrative Head. We all agree today that Education should not be confined to the  four walls of the class room of a school. Hence your open institution known as the  Brahma Kumaris World Spiritual University is really a jewel on the Globe.”

Rt. Hon’ble Shri Anerood Jugnauth, The then Prime Minister of Mauritius

“I am very happy and honoured to be a part of this Brahma Kumaris divine family.  Asa Muslim, I find there is nothing here against any religion. The members of Brahma  Kumaris Organisation consider humanity as one family, which is what I have really  experienced here. I am deeply touched by their warmth and by their extremely high  stage of purity.”

Ms. Jehan El Sadat, Wife of the the Late President Anwar Sadat of Egypt

“Bitter experiences in life led me to many institutions. Thus I reached this Vidyalaya,  which transmits light to the whole world from its Headquarters at Mount Abu. I used to  visit every week the Brahma Kumaris Centre at Delhi when I was in the Supreme Court.  Since this institution is instrumental for spiritual elevation, I am attracted to it again and  again. So I used to visit Mount Abu at least once in two three years and spend there two  or three days. As a result of this I could enjoy spiritual peace. Now I am convinced that  this is helpful for the attainment of internal peace, which is distinct from mere utterance of  ‘OM SHANTI’. When I came closer to this movement, many of its characteristics struck  my heart.”

Justice V.R. Krishna Iyer,The then Judge of Supreme Court of India

“Man has landed into a lot of problems today through lack of balance. Just as when  a motorcar battery loses power, it needs recharging, so we need the charging of soul.  The beauty of this place (Brahma Kumaris Complex) is ‘to keep the balances very much  alive.’ This institution (Brahma Kumaris) should take over the responsibility of igniting the  light into the teacher, igniting the light into the students, and into the community. If there  is any place in the world today, and where spirituality is the order, I think, it is this  institution. Therefore, an institution of this type, this level, this position, is perhaps the  most capable institution to enthuse into the community the right thinking and the right  process of activity.”

Justice Ranganath Mishra,The then Chief Justice of India

 “ब्रह्माकुमारी बहनों की शालीनता, स्नेहपूर्ण और मीठी वाणी का लोगों पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ा है जिससे अधिकतर लोगों ने सहज ही व्यसन छोड़ दिए हैं। इससे मुझे लगता है कि ब्रह्माकुमारियों के साथ कोई दिव्य शक्ति है जिससे वह ऐसी कमाल कर सकती है। संस्था के कार्यों के प्रति मेरी श्रद्धा और अधिक बढ़ गई है। मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है कि समाज के परिवर्तन में यह संस्था एक अहम भूमिका का निर्वहन कर रही है। ब्रह्माकुमारी संस्था के दर्शन में किसी भी प्रकार का धर्म, जाति, रंग, लिंग का भेदभाव नहीं है। `एक परमात्मा, एक विश्व परिवार’ की मान्यता विश्व भाईचारे की स्थापना में अवश्य ही सफल होगी।
आध्यात्मिक शिक्षा केवल सुनने-सुनाने तक सीमित नहीं रहनी चाहिए अपितु व्यावहारिक क्षेत्र में भी उसको उपयोग में लाना आवश्यक है तभी विश्व में शान्ति, सद्भावना और धार्मिक सहिष्णुता का वातावरण बन सकता है तथा हिंसा, भ्रष्टाचार, अत्याचार, गरीबी इत्यादि का अन्त हो सकता है। गौरव की बात है कि ब्रह्माकुमारी संस्था में नारी शक्ति को प्रमुख स्थान और जिम्मेवारी दी गई है। मैं संस्था में समर्पित दादियों और बहन भाइयों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करता हूँ। मेरा विश्वास है कि माता ही परिवार की प्रथम गुरू है। मातृ शक्ति के आध्यात्मिकरण से ही परिवार, समाज और संसार का उद्धार होगा। ब्रह्माकुमारी॰ज का अभियान सदैव आगे बढ़ता जाए तथा एक सुन्दर संसार के नवनिर्माण के कार्य में सफलता प्राप्त करें, ऐसी मेरी शुभकामना है।”

डॉ. रामबरन यादव, पूर्व राष्ट्रपति, नेपाल

विज्ञान और तकनीक का सदुपयोग ऐसे समाज की संरचना के लिए करें जिसमें नकारात्मकता और अन्याय के लिए कोई स्थान न हो। `एक परमात्मा, विश्व एक परिवार’ के सिद्धान्त से पूरी दुनिया में अमन और शान्ति का वातावरण बनाया जा सकता है। यहां दिया जा रहा आध्यात्मिक ज्ञान समाज के लिए बहुत आवश्यक है। ज्ञान के नियमित अभ्यास, पुरानी फिलोसॉफी और राजयोग का अभ्यास हमारे सकारात्मक चिंतन को बढ़ाता है। राजयोग के अभ्यास से हमारे अंदर धैर्यता, सहनशीलता इत्यादि गुणों का विकास होता है। हमारी दिल से यही दुआ है कि यह संस्था पूरे विश्व में प्रेम, शान्ति और भ्रातृत्व की भावना स्थापित करे।

 I am really overwhelmed with the serenity and peace of the campus and the cordiality of one and all BK brothers and sisters. I am really impressed with their vision of service and welfare of humanity. I earnestly feel that spiritual knowledge is a potential force in moulding    human mind so as to achieve global unity.

Mr. Parmanand Jha, The then Vice-President, Nepal

चारित्रिक, नैतिक और आध्यात्मिक उत्थान के माध्यम से निरन्तर समाज के सकारात्मक रूपान्तरण में कार्यरत ब्रह्माकुमारी संस्था की मैं दिल से प्रशंसा करता हूँ। नेपाल के प्रत्येक जिले में इस संस्था का अच्छा कार्य चला रहा है। इसमें जुड़े हुए आस्थावान नर-नारी अपने जीवन में श्रेष्ठ स्वभाव, संस्कार और आचरण धारण करते हैं। इनकी शुद्ध, शाकाहारी और दुर्व्यसन मुक्त जीवन पद्धति लोगों को सत्कर्म और सभ्य व्यवहार करने के लिए प्रेरित करती है। आजकल के जमाने में लोग भाषण और उपदेश मात्र से किसी की बात पर विश्वास नहीं करते हैं। मेरा भी यही मानना है कि जीवन में प्रेरणादायी कर्म किए जाए। व्यवहार अच्छा हो, जीवन में गुण और मूल्यों की धारणा हो तभी लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इस रूप में देखा जाए तो ब्रह्माकुमारी॰ज मिशन का यह कार्य एक प्रेक्टिकल उदाहरण है। जिस प्रकार यह संस्था सभी धर्म, संस्कृति और मान्यता के लोगों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही है वह मनन योग्य और अनुकरणीय है। मुझे इस संस्था के साथ और इसमें समर्पित भाई-बहनों से बहुत ही अपनेपन और निकट सम्बन्ध का अनुभव होता है। जहॉँ तक हो सकता है, मैं संस्था के कार्यक्रमों में सहभागी बनता हूँ। शान्ति के मार्ग से ही समाज, राष्ट्र और विश्व में चिरकाल तक सुख, शान्ति और समृद्धि का विकास हो सकता है। मैं संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करता हूँ।

Mr. Prakashman Singh, Deputy Prime Minister of Nepal

The clusters of ‘imaginal cells’ that lie in a caterpillar and are responsible for formation of a butterfly, as these cells are the only ones that do not get diluted and hold on to their original genes for giving rise to a new life form. The Brahma Kumaris centers in different parts of theworld are like these cells as they too are working towards a new reality for this world, where culture, compassion, humility and love will dominate and militarism shall become obsolete.

Dr. Deepak Chopra
World Famous Management Guru, USA

विश्व में भारत की पहचान आध्यात्मिक देश के रूप में है। जो समय के अनेक झंझावातों को सहते हुए आज भी अमर है। जब तक भारत में आध्यात्मिकता है, भारत जिंदा रहेगा। आध्यात्मिकता ही मानव को मानव से जोड़ती है। ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा देश व विदेश में बड़े स्तरों पर रिट्रीट सेंटर खोले जाएं तो सरकार का काम काफी आसान हो जाएगा। इससे आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर भी नियंत्रण हो जाएगा। यदि हमें सही दिशा में आगे बढ़ना है तो इस प्रकार का आध्यात्मिक ज्ञान हमारे जीवन में होना बहुत ही आवश्यक है।

श्री कप्तान सिंह सोलंकी, राज्यपाल, हरियाणा
Kaptan Singh Solanki, Governor of the Indian State Haryana 

जिस देश में युवा पीढ़ी जागृत होती है, उस देश का सूर्य कभी अस्त नहीं होता है। इस भूमि के संस्कार के अंदर जगत ने नारी को सर्वोपरि माना है। ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहनों ने जिस तरह से विश्व परिवर्तन का जिम्मा उठा रखा है, वह आज के लोगों के लिए नजीर की तरह है।

श्री बलराम दास टंडन, राज्यपाल, छत्तीसगढ़
Mr. Balram Das Tandon, Governor of the Indian State Chhattisgarh

मनुष्य को व्यक्तिगत तौर पर मूल्यनिष्ठ बनने की आवश्यकता है जिससे समाज में स्वतः ही मूल्यों का समावेश हो जाएगा। सेवा मनुष्य को महान बनाती है तथा समाज में उसका गौरव और प्रतिष्ठा स्थापित करने में अहम भूमिका निभाती है। आज आवश्यकता इस बात की है कि मनुष्य समाज द्वारा दिया जाने वाले सम्मान, पद और प्रतिष्ठा के अंहकार से अछूता रहकर विनम्रता की प्रतिमूर्ति बना रहे। समाज में मूल्यों की पुर्नस्थापना के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था जिस प्रकार की भूमिका का निर्वहन कर रही है, वह सराहनीय ही नहीं अनुकरणीय भी है। जीवन मूल्यों का पहला सोपान उसे कहा जाएगा जो किसी अन्धे की लाठी बने, भूखे पेट की ज्वाला शान्त करने के साथ-साथ सशक्त अवस्था का सहारा और जरूरतमंदों का सहायक भी हो। ब्रह्माकुमारी॰ज संगठन यह कर्तव्य निःस्वार्थ भाव से निभा रहा है।

श्रीमति मृदुला सिन्हा, राज्यपाल, गोवा
Mrs. Mridula Sinha,Governor of the Indian State Goa

महात्मा गाँधी जी ने अपनी सत्य और अहिंसा की शक्ति से भारत देश को स्वतंत्रता दिलाई। हमारे देश की आध्यात्मिक शक्ति सारे संसार को सुख-शान्ति प्रदान कर रही है। ब्रह्माकुमारी संस्था राजयोग ध्यानाभ्यास के माध्यम से सभी आत्माओं को शान्ति प्रदान करने की सराहनीय सेवाएं कर रही हैं। `दाता के हाथ कभी खाली नहीं होते और मांगने वालों के हाथ कभी भरते नहीं है।’ इस सत्य को जानकर हमें भी महादानी बनना है। जैसे हम भौतिक शरीर का शुद्धिकरण करते हैं, ऐसे ही आंतरिक अर्थात् आत्मा के शुद्धिकरण की ओर अधिक ध्यान देते हुए अपने जीवन को सुख-शान्तिमय बनाना है।

श्री वजुभाई रूदाभाई वाला, राज्यपाल, कर्नाटक
Mr. Vajubhai R. Vala, Governor of the Indian State Karnataka

Education is the foundation for successful life. The Government of India has given more importance by enacting a law that education is a fundamental right. The University and college teachers have a major role in nation building.The Brahma Kumaris Institution is focussing on empowering human life with values and spiritual wisdom. Their academic programmes adopted in different universities will make a difference in learning and help in character building.

H.E. Margaret Alva
The then Governor of Indian State Rajasthan

The “Brahma Kumaris” organization works for the good and betterment of society and for the uplift of individuals. Their latest message through ‘7 Billion Acts of Goodness’ is a very relevant one in today’s world of violence, aggression and drift. My Best Wishes.

H.E. A.K. Singh
The then Governor of Pudduchery

Spirituality can provide relief to a person under stress in the modern day competitive world. In the fast changing world, with Science and Technology reaching new heights, and the world becoming a global village, families are facing multifarious problems and are under great stress. It is regrettable that the ancient Indian culture is being ignored by younger generations in the name of progress.
Institutions like Brahma Kumaris can play a positive role in giving relief to the suffering humanity, as they are not bound by caste, colour, creed and religion. They would help the people in overcoming their inhibitions through the teachings of Rajyoga Meditation.

Lt. Gen. J.F.R. Jacob
The then Governor of Punjab

India is a land of religious leaders and the Brahma Kumaris are carrying their message forward. The people today are indulging in vices because of a void of spiritual knowledge as they have forgotten the preachings of saints.

H.E. Jagannath Pahadia
The then Governor of Haryana

आध्यात्मिकता समाज के विभिन्न वर्गों को एकमत होना सिखाती है। आध्यात्मिकता द्वारा मनुष्य में शान्ति, प्रेम, शक्ति, आनन्द इत्यादि दिव्य गुणों के समावेश से श्रेष्ठ संस्कार बनते हैं। वर्तमान समय में समाज आतंकवाद, जातिवाद, धर्मभेद इत्यादि अनेकानेक समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसी समस्याओं के समाधान एवं देश को प्रगति की ओर ले जाने के लिए मनोबल, समर्पण, सेवाभाव और ज्ञानबल की आवश्यकता है। इन सभी गुणों को ब्रह्माकुमारी संगठन द्वारा प्रशिक्षित सहज राजयोग के माध्यम से जीवन में उतारा जा सकता है और यहीं से उज्जवल भविष्य की आशा की किरण प्रदीप्त होना सम्भव है। शान्तिपूर्वक जीवन शैली वाले व्यक्ति के चेहरे पर ही वास्तविक मुस्कराहट दिखाई देती है। वसुधैव कुटुम्बकम् की दीर्घकालीन आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए हर मनुष्य के जीवन में आध्यात्मिकता का समावेश होना चाहिए।

महामहिम सरदार सुरजीत सिंह बरनाला, भतपूर्व राज्यपाल, तमिलनाडु
H. E. Surjit Singh Barnala, Former Governor of Indian State Tamilnadu

Mixing politics with education at higher level is eating into the roots of our education system. Students are spoiling their lives after getting involved in party politics. Student life is the time when they have to be taught about values like respect, compassion, love of nature etc. Prajapita Brahma Baba, the founder of the Brahma Kumaris, was a great visionary, who empowered a group of women sixty four years ago, and they are now doing a great work in spreading value education across the world.

Her Excellency V.S. Rama Devi
The then Governor of Karnataka and Himachal Pradesh

I came in contact with this B.K.I.V.V. a few years back when I was stationed at Amritsar. I have studied in depth and experienced Rajyoga meditation taught by the BKs. Purity vibrates from this place. We have learnt from various scriptures that our God Father is one, our true religion is one and our ancient culture is the same, but the practical aspect of this can be seen here. This Ishwariya Vishwa Vidyalaya leads one to the path of spiritual awakening of moral upliftment. Today we need the world peace the most. World peace, however, can be attained by inculcating divine qualities. Today not only in India but also in the whole world, there is a dire necessity of noble behaviour, goodwill, and universal brotherhood as preached and practised by the Brahma Kumaris Ishwariya Vishwa Vidyalaya.

Lt. Gen. (retd.) B.K.N. Chhibber
The then Governor of Punjab

We talk of different kinds of empowerment but all of them excepting empowerment through spiritual wisdom are an illusion. For instance, we think that science has given us great power but how helpless we feel in the face of a natural calamity. On the other hand, spirituality brings man peace, love, happiness, humility and strength. A spiritually wise person has no ego, he is not afraid of anything including death, he believes in the brotherhood of humankind and is a true human being. Brahma Kumaris promote these values in the society. I wish them great success.

H.E. Shri E.S.L. Narasimhan
Governor of Andhra Pradesh

The movement of Brahma kumaris is a service to humanity that has been preaching right thinking and peace of mind as part of its endeavour to create a better world. The path of living being propagated by the movement will relieve any person of his or her worldly despair and help experience eternal peace. Stating that politicians undergo mental stress, physical strain and psychological turmoil day in and day out and  they can learn to attain peace of mind by visiting such places of spirituality by taking some time off.

H.E. Konijeti Rosaiah, Governor of Tamil Nadu

जय और पराजय एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। यह विचार स्मृति में लाकर तनाव को कम किया जा सकता है। तनाव कम होने से विजय प्राप्त करना सहज है। ब्रह्माकुमारी संस्था के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा है जो तनाव मुक्त रहने में मदद करती है।

श्री लिएंडर पेस, टेनिस खिलाड़ी, भारत
Mr. Leander Paes, Indian Tennis Player

मैं ब्रह्माकुमारी संस्था में एक मंत्री, एक सांसद अथवा एक राजनेता के सम्बन्ध से नही बल्कि एक ब्रह्माकुमार के नाते से आया हूं। इस संस्थान को किसी पुरूष या महिला शक्ति नही बल्कि एक पराशक्ति या दिव्य शवित चला रहा है । यहॉ मैंने  देखा है कि इतना ब॰डा संगठन हाने के बावजूद भी सभी प्रेम, शान्ति एवं एक मत होकर रहते है। यह परमपिता परमात्मा की ही शक्ति है। आज से मैं भी सदमार्ग पर चलने की कोशिश करूंगा। `सर्वे भवन्तु सुखिनः’ नामक स्लोगन का ब्रह्माकुमारीज ही साकार रूप देगी।

श्री अनंत कुमार, उर्वरक एवं रासायनिक मंत्री, भारत सरकार
Mr. Ananth Kumar, Minister of Chemicals and Fertilizers, Govt. of India

आज 80 प्रतिशत बीमारी हमारी अनियमित दिनचर्या और खानपान के बिगड़ने के कारण हो रही है। यदि हम प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में आधा घण्टे पैदल, राजयोग मेडीटेशन और अध्यात्म को शामिल कर लें तो ह्दय रोग जैसी गम्भीर बीमारियों से बचा जा सकता है। थ्रीडी हेल्थकेयर एक अच्छी तकनीक है जिसके द्वारा हार्ट की बीमारी को ठीक कर सकते हैं।

डॉ. हर्षवर्द्धन, केन्द्रीय विज्ञानं और तकनिकी मंत्री, भारत सरकार
Dr. Harsh Vardhan, Minister of Science and Technology, Govt. of India

The Message of non-violence and goodwill as delivered by the Brahma Kumaris is incomparable.
Evil tendencies like violence and corruption can be uprooted with pure thoughts. This is what Brahma Kumaris are doing in practice.

General V.K. Singh, Union Minister of State for External Affairs & Former Chief of Indian Army

It is highly appreciable that Brahma Kumaris have combined science with spirituality. There is a facility of simultaneous translation in 16 languages in this Diamond Hall. I would like to associate with the activities aimed at world peace. I would like to visit this place again and again to get valuable teachings. We have issued instructions in Andhra Pradesh to avail the services of B.K. organization for value education.

N. Chandra Babu Naidu, Chief Minister, Andhra Pradesh

प्रत्येक मनुष्य आध्यात्मिकता के माध्यम से अपने जीवन में शान्ति, सद्भाव और सकारात्मक दृष्टिकोण जैसे सर्वश्रेष्ठ मानवीय मूल्यों को विकसित कर सकता है। ब्रह्माकुमारी संस्था पूरी दुनिया के लिए आध्यात्मिक उर्जा के एक प्रमुख केंद्र के रूप में मानवता की सेवा का उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इस संस्था ने लाखों लोगों को अपनी आध्यात्मिक उन्नति की राह दिखाई है।किसी भी तनाव की स्थिति से छुटकारा पाने में राजयोग का अभ्यास काफी सहायक है।

डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
Dr. Raman Singh, Chief Minister of Chhatisgarh

मूल्य आधारित शिक्षा और अध्यात्म से ही विश्व को भौतिकवाद से उत्पन्न समस्याओं से बचा सकते हैं। शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना है। विकास केवल भवनों, पुल-पुलियाओं का निर्माण करना नहीं है बल्कि इसमें मनुष्य का आध्यात्मिक विकास भी शामिल है।

श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश
Mr. Shivraj Singh Chauhan, Chief Minister of Madhya Pradesh

देश-विदेश में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभी सेवाकेन्द्र विश्व को एक परिवार के रूप में परिवर्तन करने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। विश्व में शान्ति स्थापन हो, यही इस संस्था का लक्ष्य है तथा हरेक मनुष्य में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए यह संस्था बहुत ही प्रशंसनीय कार्य कर रही है।

श्री हरीश रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड
Mr. Harish Rawat, Chief Minister of Uttarakhand

Congratulations to the BKs for their socio-spiritual services and for working towards realizing the dream of ‘Vasudhaiv Kutumbakum’ or one world one family.

Mr. Bhupinder Singh Hooda
The then Chief Minister of Haryana

Holistic development is necessary for developing mutual understanding, respect, cooperation, peace and amity among people and it calls for a great deal of spiritual endeavour along with material development. Simple values like sweetness and compassion go a long way to make the lives of others better. I commend the efforts of the Brahma Kumaris in spreading spiritual awareness and value‐based lifestyle in India and abroad. Their efforts would be a great inspiration for promoting peace and spirituality.

Mrs. Shiela Dixit
The then Chief Minister of Delhi

ब्रह्माकुमारी संस्था ने पूरे संसार को प्रेम, सद्भावना और एकता के सूत्र में पिरोने का बहुत अच्छा कार्य किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस महान कार्य को आने वाली पीढ़ी और आगे लेकर जाएगी। यह संस्था शान्ति का संदेश भी जन-जन तक पहुंचा रही है। मैं समझता हूँ कि सभी लोगों के विचारों को संकलित करके एक महान राष्ट्र व विश्व के नवनिर्माण में यह संस्था अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकती है।

Mr. Prakash Mehta, Minister for Housing, Govt. of Maharashtra, India

It is an institution which is not created by any act of parliament or legislature, yet it is calledUniversity or Vishwa Vidyalaya. It should be called a Maha Vishwa Vidyalaya, a Super University or a Divine University. I hope that this Institution grows to be a unique institution, one of its kind in the world, to prove its value, position and stature. This is the one institution which has done something that others could not do.

Dr. Hari Gautam
The then Chairman University Grants Commission, New Delhi

I have been in touch with Prajapita Brahma Kumari Ishwariya Vishwa Vidyalaya for the past 11 years. In other universities the stress is on different subjects but here it is on value education. In the other universities education is examination‐oriented but here it is personality‐oriented. There should be a proper balance between material and spiritual development for sustainable growth.

Prof. V.N. Rajashekhar Pillai
The then Vice Chairman, University Grants Commission, New Delhi

I hope that human beings not only in India but also across the globe will very soon adopt the teachings of Shiv Baba through the Brahma Kumaris to make this world a better place to live in. I am, indeed, indebted to this organization for giving me an opportunity to express my views in various media seminars.

Mr. N.K. Singh
General Secretary, Broadcast Editors Association of India (BEA), Delhi

I have been in close contact with the Brahma Kumaris since long. This organization lays great stress on celibacy and spirituality, which is quite in tune with Indian culture. It is a matter of great pleasurethat Brahma Kumaris services are spread throughout the world, promoting the lofty ideals of the country. I pray that this moral movement may gain momentum day by day.

Dr. Ved Pratap Vaidik
Eminent Journalist, Former Editor, PTI Bhasha & Renowned Thinker, Delhi

वर्तमान समय पूरी दुनिया में ‘परमाणु’ सबसे बड़ी शक्ति है लेकिन इस परमाणु की खोज करने वाला भी मनुष्य का मन है। सही अथाX में, परमाणु शक्ति से भी अधिक ताकतवर मन की शक्ति है। इसलिए मन की शक्ति को जानकर इसे श्रेष्ठ कायाX में लगाने का प्रयास करना चाहिए। हम पूरा जीवन धन कमाने में ही व्यतीत कर देते हैं और इस बात को समझ नहीं पाते कि इसके अतिरिक्त भी जीवन है जो कि श्रेष्ठ भाग्य का आधार होता है। हमारे परमाणु केन्द्र में ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनें नियमित रूप से आध्यात्मिक शिक्षा दे रही है जिसका सकारात्मक प्रभाव यहाँ कार्य करने वाले वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों में देखने को मिल रहा है जिसके लिए मैं संस्था का आभार व्यक्त करता हूँ।

Mr. S. K. Sharma, Eminent Scientist & Site Director,
Rajasthan Atomic Power Station (RAPS), Rawatbhata

आज पूरे विश्व में अत्याचार, भ्रष्टाचार और स्वार्थ तीव्र गति से बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में ब्रह्माकुमारी संस्था में जो शिक्षा दी जा रही है, वह काफी महत्वपूर्ण है। इन सभी बुराइयों को रोकने के लिए यह कारगर है। जब तक लोगों को यह नहीं मालूम होगा कि मैं कौन हूँ, कहाँ से आया हूँ, और कहाँ जाना है? तब तक बुराइयों को नहीं रोका जा सकता। इस विश्व विद्यालय का उद्देश्य एक नया समाज और नई दुनिया की स्थापना करना है, जिसमें यह जरूर सफल होगा।

श्री अन्ना हजारे, सुप्रिसद्ध समाजसेवी, महाराष्ट्र
Mr. Anna Hazare, Eminent Social Activist, Ralegan Sidhi(Ahmednagar)

माउण्ट आबू स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग का अप्रतिम केन्द्र है। चिंता, तनाव और थकान इस केन्द्र में दूर-दूर तक न॰जर नहीं आती। सार्वजनिक जीवन में हम सब निरन्तर सामाजिक कार्यों में संलग्न रहते हैं। संस्था के आयोजनों में शामिल होने का अवसर मिलने से निश्चित रूप से हमारी ऊर्जाको बल मिलता है। ऐसे अच्छे एवं सुरूचिपूर्ण आयोजन के लिए आपका संस्थान बधाई का पात्र है।

श्री राजेश मूणत, लोकनिर्माण मंत्री, छत्तीसगढ़
Mr. Rajesh Munat, Minister of Public Works Department,
Govt. of Chhattisgarh, India

अध्यात्म के बिना शुचिता के साथ राजनीति करना सम्भव नही है। राजनेताओं का अध्यात्म ही सही दिशा-निदश दे सकता है। यदि हमारा मन शान्त और पवित्र होगा तो निश्चित रूप से हम लोंगो का अपनत्व भाव के साथ सेवा कर पाएंगे। अध्यात्म किसी धर्म का नाम नही है बल्कि यह एक सत्य का नाम है । इसी सत्य को अपनाकर हम अपने जीवन में सुख और शान्ति ला सकते है। मैंने अपने ही 30 वर्ष के संसदीय जीवन में कभी भी बड़ी संख्या में राजनेताओं को किसी गैर सरकारी कार्य में भाग लेते हुए नहीं देखा है। यह ब्रह्माकुमारी संस्था की ही कशिश है कि बड़ी संख्या में राजनेता यहाँ खींचे चले आते हैं और आध्यात्मिकता का पाठ पढ़ते हैं एवं इसे अपनाते हैं।

Mr. Brijmohan Agrawal
Minister of Agriculture, Animal Husbandry and Religious Trusts,
Govt of Chhattisgarh

आध्यात्मिकता के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा बताये जा रहे आध्यात्मिक, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर लोगों को चलने की आवश्यकता है। जब मन की सोच स्वच्छ और सबको साथ लेकर चलने की होगी, तभी देश आगे बढ़ेगा। मन स्वच्छ एवं धरती की हरियाली न हो तो सम्पूर्ण स्वास्थ्य एवं प्रगति की कल्पना असम्भव है।

Dr. Farooq Abdullah
Former Union Minister for New and Renewable Energy,
Govt. of India

I have learnt a lot from the brothers and the sisters of the Brahma Kumaris organization They have not only taught me the lesson of peace but also shown me the path of peace. Their is the noblest mission in human society, and a person must be the most unfortunate who is not associated with this mission. This is an organization where there are no taboos and no inhibitions, no walls and no doors to restrict anybody’s entry. It is time for the society to get back that love, power and peace, from which we seem to have moved away. ‘Aao atma ke deep jalane ke sankalp lein.’

Mr. Salman Khurshid Alam Khan
The then Minister for Law, Justice and Minority Affairs, Govt. of India

जब संसार अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए लड़ रहा है। ऐसे समय में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा किया जा रहा विश्व शान्ति का प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। राजयोग साधना से निश्चित रूप से अन्तर्मन की शक्तियों का विकास और जीवन में नई उर्जा का संचार होगा।

Mr. Nanki Ram Kanwar
Home, Jail and Cooperation Departments, Govt. of Chhattisgarh

भारत में श्रेष्ठ व्यक्ति वही है जो अपने जीवन में आध्यात्मिकता को अपनाता है क्योंकि आध्यात्मिकता द्वारा ही विश्व में शान्ति सम्भव है। काम, क्रोध लोभ, मोह और अहंकार जैसे विकारों से मुक्त होने से ही जीवन सुखमय बन सकता है। हम सभी आत्माएं परमात्मा के बच्चे हैं। अध्यात्म, एकता और प्रेम का अनुभव करने के लिए राजयोग ध्यानाभ्यास करना आवश्यक है।

श्री बृजकिशोर शर्मा, भूतपूर्व शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार
Mr. Brij Kishore Sharma, Former Education Minister, Govt. of Rajasthan

राजयोग के माध्यम से मुझे स्व-अस्तित्व की यथार्थ पहचान मिली है। यहाँ मैंने राजयोग द्वारा परमपिता से सम्बन्ध जोड़ने की कला सीखी है। आज संसारिक संघर्षों एवं मानसिक विकृतियों से मनुष्य तनावग्रस्त है। आत्मिक-शक्ति को पहचानने का कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। ब्रह्माकुमारीज में आने पर पता चला कि आत्म-शक्ति, परमाणु-शक्ति से भी अधिक ताकतवर होती है। यहाँ इसका उपयोग रचनात्मक कार्यों में हो रहा है।

श्री रविन्द्र चौबे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा, छत्तीसगढ़
Mr. Ravindra Choubey, Former Opposition Leader, MLA, Chhattisgarh

Brahma Kumaris reaching the milestone of Platinum Jubilee Celebrations is in itself a matter of legitimate pride for a world‐ wide organization. Brahma Kumaris are bringing about a qualitative change in the society. They are doing it by teaching Rajyoga, which is the most effective medicine for banishing sex‐lust, anger, avarice, attachment and ego from life. Their aim is to create a Swarnim Bharat, inspite of all challenges. They stand for spirituality in place of stark materialism. My congratulations and Best Wishes.

Dr. Prem Kumar
Minister for Urban Development, Government of Bihar

I have been in close touch with the Brahma Kumaris for the past thirty years. Today the world is in dire need of their teachings, which they are imparting through their personal example. They are the embodiment of peace, love and compassion in a world where men are suffering due to their own weaknesses such as anger, animosity, jealousy and hatred. I feel indebted to this organization for inspiring me to lead a virtuous life. My best wishes to the organization!

Mr. Manpal Singh Varma
Minister for Transport, Government of Uttar Pradesh

I have very much liked the Brahma Kumaris Platinum Jubilee theme, viz., One God, One World Family. It transcends all divisions of caste, color, creed, religion, and even nationalities, it corresponds to the law of the universe, which is perfect unity and harmony. Wherever you go, the Brahma Kumaris organization is respected and admired for its total dedication to the spiritual uplift of the humankind. It is teaching the world the art and the science of purposeful living.

Padmashri D.R. Karthikeyan, IPS
Former Director, Central Bureau of Investigation
Former Director General, National Human Rights Commission (India)

देश में बहुत सारी संस्थाएं व सम्प्रदाय हैं। कोई केवल आत्मा की बात करता है, कोई स्वर्ग की बात करता है, तो कोई मूल्यों की बात करता है परन्तु ब्रह्माकुमारी संस्था राजयोग ध्यानाभ्यास द्वारा लोगों को परिवर्तन करने की पुनीत कार्य कर रही है। इस शिक्षा से एक नई जागृति आएगी। यह संस्था लोगों को संस्कारित एवं नैतिक मूल्यों को स्थापित करने का कार्य कर रही है। एक दिन यह अपने उद्दश्य में अवश्य ही सफल होगी।

श्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व केंन्द्रीय राज्यमंत्री, ग्राम विकास मंत्रालय, नई दिल्ली
Mr. Pradeep Jain Aditya, Former Minister of Rural Development, Govt. of India

ध्यान, ज्ञान और अध्यात्म की त्रिवेणी संगम का नाम ब्रह्माकुमारी संस्थान है। यहाँ दी जा रही राजयोग की शिक्षा से मनुष्य अपने जीवन में शान्ति ला सकता है। राजयोग तनाव से मुक्त होने के लिए काफी सहायक है। यहाँ जीवन जीने की कला तथा व्यक्तित्व का विकास करना भी सिखाया गया जिससे मुझे बहुत लाभ मिला। इस विश्व विद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्थाएं अद्भुत हैं।

श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़
Mr. Dharamlal Kaushik, Former Speaker of Chhattisgarh Assembly

I am all praise for the majestic Shantivan Campus, situated in the lap of nature and for the sense of dedication with which all BK brothers and sisters are working round the clock to achieve their mission of bringing the Golden Age of Peace, Purity and Happiness to one and all.

General Rookmangud Katawal
Former Chief of Army, Nepal

भारत एक अध्यात्म प्रधान देश हैं। हमारे देश की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति के महान आदर्शोंर् का एक इतिहास है। इसी कारण आज अध्यात्म के क्षेत्र में विश्व की निगाहें हमारे देश पर टिकी हुई हैं। समाज कल्याण का अर्थ ही है- निःस्वार्थ भाव से समाज के शोषित वर्गोंर् का पुनर्रूथान कर उन्हें स्वावलम्बी बनाना। ब्रह्माकुमारी संस्था इस क्षेत्र में सराहनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय कार्य कर रही है। इस कार्य में हमें सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों को सहयोगी बनाकर एक-दूसरे के पूरक बनना है।

श्री फकीर भाई वाघेला, पूर्व समाज कल्याण मंत्री, गुजरात सरकार
Mr. Fakirbhai Vaghela, Former Social Welfare Minister, Gujarat

I am feeling fortunate to be present among such enlightened people. Though I have been involved with social service since my college days, I consider myself small in front of all the dedicated brothers and sisters of the Brahma Kumaris organisation.It will be worthwhile if the government spent money on disseminating value education to children and youth of our Country.

Dr. Rakesh Dhar Tripathi
Former Minister of State for Higher Education, Govt. of Uttar Pradesh

Truly speaking, in the rush of modern life and the fast changing social scenario, the role of the family in educating a child has suffered a setback: the very first step of the educational ladder has collapsed. No wonder thatsuch qualities as good will,cooperation and dedication, which are essential for peace in the society, are missing. There can be peace in the society if value education is imparted by the family, the school and the society.
I am glad that the Brahma Kumaris Organisation is playing a significant, meaningful and historic role in promoting the cause of world peace so as to save humanity from extinction.

Dr. Om Prakash Singh
Minister for Tourism, Govt. of Uttar Pradesh

The Brahma Kumaris Organisation stands for service, peace and humanism. I have been overwhelmed by the divine qualities imbibed by Prajapita Brahma Baba, to whom people were attracted as bees are attracted to the flowers and honey.

Mr. H.K. Patil
Minister for Rural Development & Panchayat Raj, Karnataka

Science and Technology, along with material progress, have changed the very face of the world so much that all the glitter and glamour gives the illusion of a Paradise on earth. But there is emptiness in man’s life. They remain deprived of peace. What is missing is spirituality.Rajyoga meditation, as taught by the Brahma Kumaris, destroys vices and restores virtues, which ensures calmness and tranquility.

Mr. Sathyanarayana Sarvey
The then Minister of State for Road Transport and Highways, Govt. of India

पूरे विश्व में महिलाओं द्वारा संचालित एकमात्र आध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज ने विश्व शान्ति एवं सद्भाव की स्थापना का जो बीड़ा उठाया है उसे एक महायज्ञ मानते हुए जाति, धर्म, समुदाय और राजनीतिक विचारधारा की संकीर्णता से ऊपर उठकर सभी को इसमें आहूति डालनी चाहिए। आज विश्व जिस परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, उसमें ऐसे प्रयासों का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। ब्रह्माकुमारी संस्था ने `वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को साकार कर दिखाया है। संस्था के भगीरथ प्रयासों को सर्वत्र समर्थन एवं सहयोग मिले, इसके लिए मैं अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करता हूँ। जब हम परमात्मा की याद में कोई कार्य करते हैं तो अवश्य ही हमें सफलता मिलती है। जब भी इस विश्व विद्यालय को मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं हर समय सेवा के लिए तैयार रहूँगा।

श्री राव नरेंद्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा सरकार
Mr. Rao Narendra Singh, Health Minister of Haryana

ब्रह्माकुमारी॰ज मिशन का कार्य अद्वितीय और अनुकरणीय है। इस संस्था में दिए जाने वाला ज्ञान और राजयोग प्रशिक्षण मानव जीवन में शाश्वत मूल्यों और गुणों को विकसित करने का मजबूत साधन है। ब्रह्माकुमारी॰ज के Future of Power अभियान ने फिर से मानव जाति की स्थायी सुरक्षा और संरक्षण के लिए आत्मिक शक्ति (Soul Power) की आवश्यकता पर बल दिया है जिसमें स्नेह, प्यार, दया, क्षमा, अहिंसा, सत्य, परोपकार जैसे मूल्यों को स्थान दिया जाता है। मूल्य और गुण की शुद्ध शक्ति फिर से पूर्वाय देशों की तरफ आकर्षित कर रही है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा दी जाने वाली आध्यात्मिक शिक्षा का मूल ध्येय है- मानव के विवेक को शुद्ध करना, चरित्र का उत्थान करना और सत्यनिष्ठ व्यक्तित्व का विकास करना। राजयोग मन की शक्ति को व्यर्थ और नकारात्मक से बचाता है और सकारात्मक शक्ति संचित करने में मदद करता है। वर्तमान तनावपूर्ण वातावरण के बीच राजयोग सुरक्षा कवच है। ब्रह्माकुमारी॰ज का अभियान समाज, राष्ट्र और विश्व के सकारात्मक परिवर्तन के लिए तीव्र गति से आगे बढ़ता रहे, ऐसी मेरी शुभकामना है।

न्यायमूर्ति खिलराज रेग्मा, पूर्व मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट
तथा अध्यक्ष, काउन्सिल ऑफ मिनिस्टर्स, नेपाल
Justice Khilraj Regma, Former Chief Justice and Chairman, Council of Ministers, Nepal

अध्यात्म को जीवन में अपनाने से ही जीवन पारदर्शा बनेगा और समाज सुधरेगा। मनुष्य के जीवन में सोच, बोल और व्यवहार में पाखण्डता नहीं होनी चाहिए – यही अध्यात्म है। जो कार्य सरकार 10 वर्षों में नहीं कर सकती, उस कार्य को ब्रह्माकुमारी बहनें चुटकी में कर डालती हैं। मैं इस संस्था के उद्देश्यों तथा कार्यों को नमन करता हूँ।

श्री संजय पासवान, पूर्व राज्यमंत्री, सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण, भारत सरकार
Mr. Sanjay Paswan, Former Minister of State for Social Justice and Empowerment, Govt. of India

धर्म अनेक हैं परन्तु सभी का परमपिता एक है। दुनिया के हर धर्म के लोग ऐसा ही मानते हैं। ब्रह्माकुमारी संगठन की ओर से दी जा रही मूल्य शिक्षा सभी धर्मों को एकता के सूत्र में पिरोने का भगीरथ कार्य कर रही है। यह सेवा महानतम सेवा है। आज पूरी दुनिया में सभी लोगों को इसी सेवा की आवश्यकता है। कुछ धार्मिक संगठन सहयोग एवं सद्भाव की भावना विकसित करने की बजाय नफरत फैलाते हैं, यह अत्यंत निंदनीय है। इससे लोगों में गलतफहमी विकसित हो जाने से राष्ट्र का वातावरण बिगड़ता है। ब्रह्माकुमारी संगठन न सिर्फ देश में अपितु पूरी दुनिया में शान्ति व सद्भाव की स्थापना में अथक रूप से कार्यरत है जिसकी मैं तहे दिल से प्रशंसा करता हूँ । यह विश्व विद्यालय भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का ध्वजवाहक है। मैं स्वयं यहॉँ की शिक्षाओं को ग्रहण करने और पूरी तरह अमल में लाने का प्रयास करूँगा।

श्री सुखदेव सिंह ढींढसा
पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा सदस्य, राज्य सभा, भारत सरकार
Mr. Sukhdev Singh Dhindsa, Member of Parliament, Rajya Sabha
& Former Central Minister

श्रद्वा भावना वह असीम शक्ति है जिसके माध्यम से व्यक्ति दूसरों के अनुभवों एवं सिद्धियां द्वारा समाज के निर्माण में सक्षम होता है। गुजरात में प्राकृतिक आपदाओं के समय ब्रह्माकुमारी संगठन द्वारा जो सहयोग दिया गया है, वह सराहनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय भी है। निःस्वार्थ भाव से की गई सेवाओं के ही सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं, जिनके चलते आज ब्रह्माकुमारी संगठन समस्त विश्व में फैलकर श्रेष्ठ समाज के पुनर्निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है। समाज में श्रेष्ठ संस्कारों को प्रचारित करने के लिए मानवीय वैचारिक धरातल को भी बदलने की आवश्यकता है। इस कार्य को अंजाम देने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को संगठन के साथ मिलकर अपनी विशेष जिम्मेदारी समझनी होगी।

श्री अशोक भट्ट, पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री, गुजरात
Mr. Ashok Bhatt, Former Minister, Law and Justice, Govt. of Gujarat

I appreciate the efforts of the Brahma Kumaris towards elevating human lot. I feel very much impressed with their simplicity. White uniforms are symbilic of their purity of mind. I salute them for what they have been doing for the society.

Mr. Amar Singh
Member of Parliament, Rajya Sabha, Uttar Pradesh

After seeing the exceptionally soothing atmosphere of spirituality on the Brahma Kumaris campus, I regret that I could not come here earlier. People have time for doing anything under the sun but no time for turning to God. Brahma Kumaris need to be thanked for their role in building a spiritual bridge between man and God. Their aim is to inculcate deity‐like qualities among human beings, so that they can become angels of peace, purity, love and happiness.

Dr. Jaya Prada
Bollywood Actress & Politician

It was very good to visit the Brahma Kumaris institution and experience the peace and happiness across the campus. I hope that this institution will lead in building of National Character and Spiritualism. This Institution is just like a Spiritual Light House for the whole world.

Mr. Arjun Ram Meghwal, IAS (Retd.)
Member of Parliament (Lok Sabha), Bikaner, Rajasthan

They (Brahma Kumaris) have lit up the lamps of the human souls with divinity. They have made the people realize that there is no difference between men and women except that of the body‐ we all are innately peaceful souls. Brahma Kumaris wear the shield of goodwill and love towards all, hence they fear no danger. They represent all that is good in human nature. They are the true saviours of humanity.

Mr. Bhola Singh
Member of Parliament, Nawada, Bihar

The Brahma Kumaris have made values and spirituality their way of life. I feel the need of such qualities not only in Indian political system but in other spheres of life as well.

Mr. Ramdas Agarwal
Veteran BJP leader and former Member of Parliament, Jaipur, Rajasthan

I am proud of having an intimate association with the Brahma Kumaris since 1968. In fact, I had the good fortune to meet Brahma Baba, who left his mortal coil a year later. Brahma Kumaris are the epitome of love and affection, which they never fail to show, particularly when they visit you every year to tie rakhi. I have attended their functions at all levels‐national and international. Everthing is managed here with scrupulous thoroughness. This takes me back to my IAS examination, for which I wrote an essay on ‘A world managed and ruled by women’. I didn’t know at that time that such an orgnization was coming up in India to provide the role model.

Mr. Uma Shankar Mishra
The then Director, C.B.I. and Vice‐President, Interpol

Twenty two years ago, my father visited Mount Abu to attend a function of Brahma Kumaris. He was so much impressed with the flawless arrangements that he felt like introducing this culture in his industry. He realized the efficacy of exposing his staff to Rajyoga Meditation. Within three or four years he came very close to this organization. Though I was very reluctant to experience what he had experienced, yet, later on, I realized its worth.And now for the past two decades I have been a regular visitor to Mount Abu. I come here to charge my spiritual battery. May this organization cover the whole planet! May it illumine the whole world!

Mr. K.S. Raju
Chairman and Managing Director Nagarjun Fertilizers and Chemicals Ltd., Hyderabad

The Brahma Kumaris organization has made significant progress during the 75 years of its existence. Its members are a source of peace and solace to the suffering humanity. Their success is due to their sense of sacrifice, renunciation and service. In the age of nuclear families, thousands of Brahma Kumars and Brahma Kumaris congregate at one place with love. Their teacher is no other than God Himself. Theirs is a Godly family based on mutual trust and respect. Mt. Abu, their Headquarters is the most sacred land in the world, where I find angels moving about.

Dr. T.R. Dhinakaran
Founder & Chairman of Ramalinga Group of Mills, Tamil Nadu

Brahma Kumaris have amply proved that no community is out of their services to humanity. The use of nuclear energy as a weapon of war could prove to be disastrous for the very existence of man. Only the spirit of compassion, which has been the crux of all religions, can save the world from the looming catastrophe.

Mr. Wazahat Habibullah
The then Chairman, National Commission for Minorities, New Delhi

It was wonderful. So peaceful, so simple, yet so deep, there is innocence in the Brahma Kumaris that is essential to live life completely. We must join this feeling and breathe happily and selflessly. With Love, Om Shanti.

Ms. Kirron Kher
Cine Star & Member of Parliament, Lok Sabha, Chandigarh

सिरोही जालोर क्षेत्र जरूर मेरा है लेकिन मैं ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा हर जगह अधिक प्रसिद्ध हुआ। आज मैं जरूर कहना चाहूंगा कि यदि दुनिया में स्वर्ग देखना है तो सिरोही जिले में ब्रह्माकुमारी संस्था में आकर देख लें। यहाँ आते ही अपने आप उन सबको स्वर्ग का अनुभव हो जाएगा।

श्री देवजी पटेल, सांसद, सिरोही, जालोर, राजस्थान
Mr. Devji Patel, Member of Parliament, Lok Sabha, Sirohi, Rajasthan

मुझे इस बात की बेहद खुशी है और मेरे दिल में सम्मान है कि राजयोगिनी राज दीदी ने नेपाल में 40 वर्ष से अनवरत महातपस्या कर नेपाल के करीब 1 लाख नर-नारियों को ज्ञान और योग के उत्तम र्माग पर चलने की प्ररेणा दी है। उनका जीवन नैतिक, चारित्रिक मूल्यों से मूल्यवान बनता जा रहा है। उन्हानें अपने जीवन का सात्विक, शुद्ध और शाकाहारी बनाकर न सिर्फ स्वंय शान्तिमय जीवन का अनुभव किया है परन्तु दूसरों के जीवन का भी ऐसा ही बनाने की सेवा कर रही है। मुझे पूर्ण निश्चय है कि संस्था में समर्पित भाव से जुड़े हुए लोग अपनी अथक सेवाभाव से नेपाल सहित पुरे विश्व को परिर्वतन करने में महत्वपर्ण योगदान देंगे। ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा दी जाने वाली शिक्षा से मानव के अंदर दिव्य गुणों का विकास होता है। इस संस्था ने केवल सिद्धान्त तक ही नहीं अपितु व्यवहार दर्शन में भी इसे उपयोग करने का आदर्श प्रस्तुत किया है तथा समाज में शान्ति और भाईचारे की भावना बढ़ाई है। ब्रह्माकुमारी संस्था के आध्यात्मिक ज्ञान को गहराई से चिन्तन कर कर्मक्षेत्र पर लाने की मैं जरूरत समझता हूँ। यह विशिष्ट संस्था अपने मिशन को पूर्णता प्राप्त करें। इसकी सफलता की कामना करता हूँ।

श्री नीलकण्ठ उप्रेती, मुख्य चुनाव आयुक्त, नेपाल
Mr. Nilkanth Upreti, Chief Election Commissioner, Nepal

‘‘गीता स्वयं ईश्वरीय उपदेश है। महावीर स्वामी, गौतम बुद्ध, स्वामी विवेकानंद, संत रविदास, गुरूनानक देव आदि महापुरूषों, संतों ने समाज को आध्यात्म के जरिए नई दिशा दी है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान भी आध्यात्म और राजयोग मेडिटेशन का संदेश विश्व के 140 देशों में अपने आठ हजार से अधिक सेवाकेन्द्रों के माध्यम से दे रहा है। आध्यात्म से ही विश्व में एकता, शांति, समृद्धि आयेगी। ‘माधव सेवा ही मानव सेवा’ हमारा संस्कार रहा है। स्वयं को खोजना ही आध्यात्म है। जो लोकतंत्र के नाम पर आतंक फैला रहे हैं वह धर्म के विरोधी हैं। दुनिया को पीस प्रोग्रेस की जरूरत है। संघर्ष के विरूद्ध शिक्षा और आध्यात्मिक ज्ञान ही विश्व में सच्ची शांति, एकता, समरसता और स्वायित्व सुनिश्चित कर सकता है। आध्यात्मिक ज्ञान से ही दुनिया में शांति और सद्भाव आ सकता है। आध्यात्मिक ज्ञान में ही वह शक्ति है जो विश्व को एकता के सूत्र में बांध सकता है।

ब्रह्माकुमारी संस्था जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीरता पूर्वक प्रयास रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्य प्रशासिका दादी जानकी को ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया है। संस्था ने अपने प्रयासों से समाज में स्वच्छता का संदेश देने का सराहनीय प्रयास किया है। विश्व शांति के लिए अपने अभियानों में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने संस्था को सात अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया है। संस्था बेटी बचाओ, महिला सशक्तिकरण को लेकर नव संदेश देने के साथ जागरूक कर रही है।’’

श्री वेंकैया नायडू, भारत के उपराष्ट्रपति
Mr. Venkaiah Naidu, Vice President of India

समाज में नैतिक मूल्यों व मानवता का संदेश देने के लिए प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय का अतुलनीय योगदान है। मीडिया के लोगों में मूल्यों की पत्रकारिता का संदेश फैले, इस सुंदर उद्देश्य के लिए आयोजकों का ह्रदय से साधुवाद।

डॉ. अमित कुमार विश्वास
सहायक संपादक
महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय
वर्धा-442001 (महाराष्ट्र)
Mob no. 9970244359

देश के पुननिर्माण में मूल्यनिष्ठ समाज की बेहद जरूरत है। ऐसे आयोजनों से निश्चित तौर पर कुछ तो बदलाव आयेगा। आयोजकों को अनंत शुभकामनाएं। ओम शांति।

श्री प्रवीण कुमार खारीवाल
अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब
म.प्र./छ.ग. प्रमुख- भारत एक्सप्रेस, इंदौर
Mob no. 9425065556

ब्रह्माकुमारीज मीडिया विंग का गत 30 वर्षों से यह प्रयास अब फल देने लगा है। कई अखबार सकारात्मक पत्रकारिता। आध्यात्मिक पत्रकारिता को बढ़ावा दे रहे हैं। आपका अभिनंदन।

श्री राजेश राजोरे
संपादक दै. देशोन्नति, बुलडाना(म.रा.)
Mob no. 9822593903

देश के पुननिर्माण में मूल्यनिष्ठ समाज की बेहद जरूरत है। ऐसे आयोजनों से निश्चित तौर पर कुछ तो बदलाव आयेगा। आयोजकों को अनंत शुभकामनाएं।ओम शांति।

श्री प्रवीण कुमार खारीवाल
अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब
म.प्र./छ.ग. प्रमुख- भारत एक्सप्रेस, इंदौर
Mob no. 9425065556

 

Views / Experience | 1 | 2 |