Rahi (Raj,), Feb 7 : The Newly Built Raja Yoga Centre “Atma Jyoti Bhawan“ in Rani was inaugurated. Rajyogini Ishu Dadiji, Joint Chief of Brahmakumaris, Rajyogini Usha Didiji, Senior Rajyoga Teacher, Mount Abu, Rajyogi BK Dr. Mruthyunjay Bhaiji, Executive Secretary, Brahma Kumaris, Mount Abu & Rajyogi BK Ashok Gaba Bhaiji, Rajyogini Aruna Didiji, Sirohi and hundreds of Dedicated brothers and sisters’ divine presence from different campuses of Mount Abu Headquarters in inaugural ceremony enhanced the beauty and fragrance of the program.
Sirwi Samaj Dharmguru Bro. Madho Singh ji Deewan, Parampujya Shrimad Vijay Chidanand Sureeshwar Ji Maharaj Sa, Ramsnehi Saint Bro. Hariram Ji Shastri were guests in the ceremony who blessed the audience with their divine message and greetings. The periphery of Atma Jyoti Bhawan became pious with the presence of so many divine souls and everybody in the campus felt overwhelmed with the sound of band, showering of flowers from Drone, songs, music and blessing of Dadiji. Opening of Bhawan’s name, Ribbon Cutting, Shivbaba’s Flag Hoisting, Candle Lighting, Cake Cutting for Celebration of Silver Jubilee of Rani Centre In-charge, Sonu Behn’s dedication in spiritual services were the main events in the inaugural ceremony of Atma Jyoti Bhawan. One day prior to the program a rally was organised in which kumaris with kalas, BK brothers and sisters with Shivbaba’s flag were there who covered the entire city by walk distributing pamphlets of the inaugural ceremony.
रानी– प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, रानी में नवनिर्मित भवन आत्मा ज्योति का उदघाटन ईशू दादी जी, उषा बहन जी, मृत्युंजय भाई जी, कांता बहन सुभाष खीमावत के कर कमलों द्वारा किया गया।
भवन की पट्टी का अनावरण, झंडा रोहण, एवं रिबिन काट कर उद्घाटन के पश्चात आबूरोड से रानी पंहुच कर यीशु दीदी जी, उषा बहिनजी, मृत्युंजय भाई जी, कांता बहन सुभाष खीमावत द्वारा किया गया । उद्घाटन के पश्चात उन्होंने रानी में ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय सेंटर पर बी के सोनू बहन को 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली के अवसर पर उन्हें बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर समारोह में सीरवी समाज के धर्म गुरु दीवान माधोसिंह, चिदानंद उपस्थित जन समूह को प्रवचन करते हुए ईश्वर की आराधना कर मानव सेवा करने, पशुओं की सेवा करने एवं देश प्रेम का संदेश दिया।
समारोह में राष्टीय कवि एवं समाज सेवी युगराज जैन,पारसमल संचेती, विद्यावाड़ी के ट्रस्टी पोपट भाई , खुबीलाल वरकाणा, बख्तावर रांका, नवरत्न सी मेहता सहित समाजसेवी उपस्थित थे। मेहमानों के द्वारा श्रीफल पधारे गए एवं रीवन कटिंग के बाद सभी ने शुभकामनाएं दी गई उद्घाटन समारोह में राष्टीय कवि एवं समाज सेवी युव राज जैन, हरिराम शास्त्री, धर्मगुरु दीवान, माधव सिंह, चिदानंद महाराज, पारसमल संचेती, विद्यावाड़ी ट्रस्ट के पोपट भाई, खूबीलाल बरकाना, बख्तावर राका, नवरत्न सी मेहता, सहित कहीं समाजसेवी कई लोगों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी । समारोह में रानी के अलावा राजस्थान के अलावा गुजरात , महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यो से लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन बी के अस्मिता बहन ने करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।